लोगों को रोजगार-अफॉर्डेबल बरकरार रखने का वादा
ब्रिटीश कोल्मबिया के चुनाव प्रचार में बस एक हफ्ते का समय शेष बचा हैं, सभी नेताओं ने प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंकने का मन बना लिया है। यह प्रचार कूटनेस में बी.सी.लिबरल नेता क्रिस्टी क्लार्क द्वारा अपनी पुराने वादों को दोहराते हुए किया जा रहा हैं, जिसमें वानिकी और खनन के संसाधनों क्षेत्र में रोजगार देने का वादा किया जा रहा हैं। पिछले हफ्ते अमेरिकी की नई नीतियों के विरोध में खड़ी लिबरल सरकार की विशेषता बताते हुए क्लार्क ने कहा कि इस संकट की घड़ी में केवल लिबरलस ही अपने नागरिकों के हितों के लिए डटकर खड़ी रही, और अंत में अमेरिका को ही उनके आगे झुकना पड़ा और अपनी डेरी नीतियों में बदलाव करना पड़ा। वह आगे बोली कि एनडीपी ऐसा नहीं कर सकते और न ही ग्रीनस ऐसा कर सकते, अभी तक किसी भी विपक्ष ने इतनी भारी संख्या में रोजगार का वादा नहीं किया जितना हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा हैं, और भविष्य में इसे निभाएगी भी। यद्यपि, न्यू डैमोक्रेट के नेता जॉन हॉरजन ने अपने प्रचार में कहा कि उनकी सरकार ब्रिटीश कोल्मबिया में अर्फोडेबल को निश्चित करेगी। उन्होंने आगे कहा कि लिबरल सरकार के सत्ता में आने से महंगाई दर अत्यधिक हुई हैं, लिबरलस का मानना हैं कि यह अच्छा हैं, परन्तु मध्यम व निम्न वर्ग के लिए यह जीवन यापन दर में भारी वृद्धि उनके लिए खतरनाक साबित हो रही हैं। हमारी सरकार सत्ता में आई तो सबसे पहले इस वर्ग का ध्यान रखा जाएगा और अर्फोडेबल को ऊंचा बनाया जाएगा। उन्होंने अपनी बात आंकड़ों के माध्यम से भी समझाई।
Comments are closed.