पार्कडाले में बढ़े हुए किरायों के विरोध में उतरे किरायेदार
पार्कडाले में मैटकेप भवनों में रहने वाले किरायेदारों ने आज सुबह भारी विरोध प्रदर्शन करके अपना गुस्सा जाहिर किया, उनकी मांग दी कि बढ़े हुए किरायों को तुरंत ही रोका जाएं, गौरतलब हैं कि किरायों की बढ़ोत्तरी भवनों की मरम्मत के लिए कारण बताया गया, परन्तु किरायेदारों का मानना हैं कि मैटकेप कंपनी ने इन भवनों की मरम्मत की जिम्मेदारी ली थी, जिसके कारण उन्होंने तीन वर्षों में नौ प्रतिशत किराया बढ़ोत्तरी की योजना बताई, परन्तु प्रदर्शनकारियों का कहना हैं कि मरम्मत कार्य में विलंब के कारण इस बढ़ोत्तरी को फौरन रोका जाना चाहिए। सूत्रों के अनुसार इस भवन का निर्माण 1991 में हुआ था, जिसकी मरम्मत आवश्यकताओं को देखते हुए मैटकेप ने मकानमालिक से किराया बढ़ाना की सलाह दी, जिसके पश्चात यह फैसला लिया गया कि जल्द ही इन भवनों का किराया बढ़ाया जाने की योजना तैयार की गई, और इसके लिए किराएदारों को सूचित कर दिया गया। किरायेदार संगठन के आयोजक का कहना हैं कि सभी किरायेदारों को अपने अधिकारों की उचित जानकारी होनी चाहिए, उसके अंतर्गत वह जिस भवन में रह रहे हैं उसकी पूर्ण रुप से अनुरक्षण की जिम्मेदारी मकान मालिक की हैं, और यदि ऐसा नहीं होता तो कोई भी किरायेदार बढ़े हुए किराये के लिए आज्ञा नहीं स्वीकृत कर सकता। मैटकेप के अध्यक्ष ब्रेन्ट मैरील ने कहा कि कंपनी सभी किराया कानून के अंतर्गत कार्य कर रही हैं, और उन्हें पूर्ण रुप से पता है कि भवन में किस प्रकार की मरम्मत की आवश्यकता हैं, और शीघ्र ही वह इसे पूर्ण कर लेगी। उन्होंने आगे कहा कि पूरे अधिकारों के साथ ही उन्होंने इस भवन मरम्मत कार्य में अपना पूर्ण हस्तक्षेप किया हैं।
Comments are closed.