हाइड्रो कक्ष में आग लगने से हुआ धमाका

टोरंटो के आर्थिक जिले में गत सोमवार को सीरिज धमाके होने से हडकंप मच गया, सूत्रों के अनुसार इन धमाकों का कारण हाइड्रो वॉल्ट फायर बताया जा रहा हैं, सबसे पहला धमाका सायं 5 बजे हुआ, किंग स्टे. और यॉन्ग स्टे. के निकटतम स्थानों पर काला धुंआ फैल गया, कैथॉलीक सीन के अनुसार कई धमाके भूमिगत हुए जिन्हें देखते हुए निकटतम स्थानों पर से लोगों को हटा दिया गया हैं। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने भूमिगत और अधिक धमाके नहीं सुने जिसके कारण अब वह सुनिश्चित हैं कि कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई हैं, अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई संभावना नहीं बताई गई हैं। घटना के तुरंत बाद निकट के सबवै स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया हैं। बस सेवाओं की बहाली भी कुछ समय के लिए रोक दी गई हैं। शॉ ने पत्रकारों को बताया कि अत्यधिक गर्मी से हाइड्रो कक्ष के विद्युतीय उपकरणों ने आग पकड़ ली, जिसके पिघलने के कारण यह धमाके हुए, माना जा रहा हैं कि आधे घंटे की मशक्कत के पश्चात स्थिति को नियंत्रण में लिया जा चुका हैं। अत्यधिक गर्मी के कारण बिजली व पानी का संबंध हुआ और यह धमाके होने लगे, परन्तु अब स्थिति पूर्ण रुप से नियंत्रण में हैं। सबसे अच्छी बात यह हुई कि यह समय पीक आवर नहीं था, जिससे कोई बड़ी घटना होने से बच गई अन्यथा लोगों की भीड़ अधिक होने से यह आग और अधिक भयंकर रुप ले सकती थी, परन्तु ऐसा कुछ नहीं हुआ और स्थिति नियंत्रण में ले ली गई।

You might also like

Comments are closed.