पोर्ट क्रेडिट के इम्पेरियल ऑयल लैंडस का पुन: विकास मिसिसॉगा के लिए होगा उत्तम

पोर्ट क्रेडिट में पूर्व इम्पेरियल ऑयल लैंडस के पुन: विकास की योजना का विमोचन कर दिया गया हैं, जिसके अंतर्गत 72 एकड़ भूमि के विकास की योजना बनाई गई हैं, पिछले तीन दशकों से शांत पड़े इस निर्जन स्थान में विकास के रंग भरे जाएंगे, जिससे यहां भी अन्य शहरों की भांति विकास की लहर बहेगी। यह विकास सभी के लिए लाभकारी सिद्ध होगा, पोर्ट क्रेडिट के औद्योगिक भूमि विकास द्वारा हम अन्य अवसरों पर भी पूरा ध्यान देंगे जिससे सभी क्षेत्रों में समान विकास हो सके। मेयर बोनी क्रोम्बी ने बताया कि 22 किलोमीटर के जलीय क्षेत्र को भी इसमें शामिल करके विकास की एक नई कहानी लिखी जाएगी। इसके अलावा डब्ल्यूवीपी द्वारा व्याखित योजना सबको बताई गई, इसमें अनेक सहयोगी कंपनियों ने भी अपनी विकास योजनाओं को शामिल करने का मन बनाया हैं, जिन्होंने अपनी व्याख्या सबके साथ साझा की।

प्रस्तावना में शामिल महत्वपूर्ण तथ्य :
– लगभग 2500 हाऊसींग ईकाईयां को इस योजना में शामिल किया जाएगा, जिसमें टाऊनहोमस, मिड-राईज और हाईराईज शामिल होंगे।
– व्यवसायिक विकास के लिए 200,000 वर्ग फीट क्षेत्र रखा गया।
– विकास योजनाओं के लिए निर्माण सेवाओं के अंतर्गत 1000 रोजगार सृजन की संभावना।
– इसके अतिरिक्त 1000 अन्य रोजगार उत्पन्न होंगे।
– लेकशॉर रोड़ के समीप वाटरफ्रंट को जोड़ते हुए चार ग्रीन कॉरीडोरस और पार्कों की सीरिज बनाई जाएंगी।

You might also like

Comments are closed.