कैनेडा में वृद्धों की संख्या बच्चों से अधिक
नए सेन्सस डाटा के अनुसार कैनेडा में वृद्धों की संख्या वर्तमान बच्चों की जनसंख्या से अधिक आंकी गई हैं, अर्थात् देश में बच्चों की तुलना में वृद्ध अधिक हो गए हैं। सांख्यिकी कैनेडा 2016 के अनुसार अधिक आयु के स्त्री पुरुष बढ़े हैं, उनकी मृत्यु दर में कमी देखी गई हैं, जबकि अभिभावकों अपने परिवार को बढ़ाने में विलंभ हो रहा हैं अर्थात् बच्चों का जन्म बहुत कम हो रहा हैं। कुछ लोगों का मानाना है कि यह वृद्धि स्वास्थ्य सुविधाओं में उत्तम व्यवस्था से हुई है। आंकड़ों की ओर देखें तो 14 मिलीयन की जनसंख्या वाले कैनेडा में 5.9 मिलीयन संख्या बुजुर्गों की हैं। इसके अलावा यह भी देखा गया कि कैनेडा में अधिक आयु वालों की संख्या भी अधिक हैं, गौरतलब हैं कि 100 की आयु वाले लोगों की संख्या 41.3 प्रतिशत हैं जबकि 85 की आयु वाले लोग केवल 19.4 प्रतिशत है। सरकार के लिए यह एक बहुत बड़ी चुनौती बनती जा रही हैं। सरकारी अधिकारियों के अनुसार वृद्धों की संख्या बढऩे से स्वास्थ्य केयर बढ़ेगा, घरेलू देखभाल बढ़ेगी, उनकी देखभाल आदि में खर्चा बढ़ेगा, जिसका दुष्प्रभाव लोगों पर पड़ेगा क्योकि सरकार इन्ही खर्चों का वहन नए नए टैक्स लगाकर करेगी यदि सरकार को ऐसा नहीं करती हैं तो इन सुविधाओं को वहन करना कठिन हो जाएगा। अभी तक कैनेडा दुनिया में सबसे अधिक युवा जनसंख्या वाला देश हैं। और इसी कारण अमेरिका का भी मानना हैं कि जिस देश में युवा शक्ति अधिक होती हैं उसकी अर्थव्यवस्था में सुचारु रुप से चलती हैं।
Comments are closed.