ओंटेरियो विधानसभा में स्कूल बसों के कैमरे पर चर्चा

टोरंटो। ओंटेरियो विधानसभा में स्कूल बसों में कैमरा लगवाने के मुद्दे पर गहन चर्चा हुई, जिसमें यह कहा गया कि यदि ये कैमरा लग जाते हैं तो बच्चों के प्रति बस चालकों की लापरवाही और टिकट ड्राईवरों की अनैतिकता पर नजर रखी जा सकेगी, परन्तु अभी तक सरकार द्वारा किसी भी स्वीकृति की कोई घोषणा नहीं हुई हैं। जिसके कारण यह नीति संशय में हैं। स्थानीय नेता और स्कूल बस कंपनियां सरकार की हांमी का इंतजार कर रही हैं, उसके पश्चात ही यह फैसला लिया जाएगा। परिवहन मंत्री डेल डुका ने कहा कि हम इस विषय पर चर्चा कर रहे हैं और सही समय आने पर इसकी घोषणा कर देंगे, इसके लिए हमें इसकी घोषणा मात्र नहीं करनी बल्कि नई तकनीक का लाभ सभी को उचित प्रकार से मिले यह सुनिश्चित करना होगा। नई तकनीक का लाभ सुचारु रुप से लागू हो यहीं हमारा उद्देश्य होना चाहिए न कि इसका गलत उपयोग हो सके इस बात से भी हमें पूर्ण रुप सतर्क रहना होगा। मिसिसॉगा मेयर बॉनी क्रोम्बी ने अपने संबोधन में माना कि प्रांत को इस प्रकार की सेवा की बहुत अधिक आवश्यकता हैं, इसके लिए हमें शीघ्र ही नीतियों को कार्यन्वित करना होगा, जिससे यह लाभ सभी को जल्द ही मिल सके, बच्चों के साथ होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए यह करना बहुत आवश्यक हो गया हैं जिससे वाहन चालकों के प्रति कोई भी गलत कार्य करने में एक डर बना रहें, और वे बच्चों के साथ कभी भी कोई भी गलत कार्य नहीं कर सकें। कैथ पुरधाम ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल अच्छी शिक्षा के साथ साथ उनकी सुरक्षा भी चाहते हैं, इस बात को ध्यान देने के लिए यह करना बेहद ही आवश्यक हो गया हैं, जिस पर शीघ्र ही निर्णय लेना सभी के लिए लाभदायक होगा।
You might also like

Comments are closed.