मिसिसॉगा काउंसलर का आदेश रॉलयस की ठगी की उचित जांच हो

काउन्सिलर कारोलयन पैरिस ने पील पुलिस सेवा संघ को रॉयल ऑटो भिड़त की जांच करने लिए कहा, जिसमें पील पुलिस इस हिंसक घटना के प्रति कोई जिम्मेदारी दिखाने में असफल रही। 

मिसिसॉगा। मिसिसॉगा काउन्सिलर कारोलयन पैरिस ने पील पुलिस सेवा बोर्ड (पीएसबी) से मांग की हैं कि माल्टन में हुए रॉयल ऑटो दुर्घटना की जांच पुन: करें जिसमें उन्हें गलत कार्यवाही होने का अंदेशा हैं। पैरिस ने अपनी प्रार्थना 3 मई को कमेटी सभा में एसीजी के पश्चात जमा करवाई जिसमें कंपनी के स्वामी टॉनी पैन्टो ने कहा कि पैरिस स्वयं उस टॉ ट्रक ड्राईवर से मिले जिसने ऑटो स्टाफ सदस्यों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने उपभोक्ताओं के साथ गलत माल दिया। पैरिस ने जनरल मीटिंग में कहा कि रॉयलस एक गैंगस्टरस हैं, जो अपने उपभोक्ताओं के साथ छल कर रहे हैं और इस हिंसक घटना के पश्चात उचित जांच से ही उनकी ठगी का पता चलेगा। मिसिसॉगा के कारोलयन मैथ्थयूज ने अपनी एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार उनकी कार एक दुर्घटना के कारण कुछ क्षतिग्रस्त हो गई, जब उन्होंने उसे रॉयलस भेजा, जहां उनसे मामूली काम के भी 700 डॉलर शुल्क लिए गए, जोकि ठगी हैं। जबकि कंपनी के संचालक बरनेस ने कहा कि रॉयलस ऑटो द्वारा मशीनों के उचित मूल्य लिए जाते हैं जिसके प्रमाण उनके पास हैं और वह हर प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं। हमारे सभी प्रकार के खातों की जांच करा सकते हैं, हम सदा ही अपने ग्राहकों के साथ पारदर्शी रहे हैं। लेकिन शीघ्र ही इस पूरे मामले की गहन जांच हो सकती हैं।
You might also like

Comments are closed.