टोरंटो के पहले तमिल काउन्सिलर ने समारोह का किया संचालन
टोरंटो : इस वर्ष के प्रारंभ में टोरंटो सिटी काउन्सिल में यूथ आउटसर्च और सामाजिक कार्यकर्त्ता नीथन शाहं पहली बार बने जीटीए के तमिल काउन्सिलर। शाहं को इस पद के लिए 13 फरवरी को चयन किया था। उसके पश्चात वार्ड 42 के उपचुनावों में आशा जताई गई कि वह 28 अन्य स्थानों पर भी अपने प्रतिद्वंदियो को हराएंगे। 39 वर्षीय शाह 1995 में कैनेडा आएं थे, वे 16 वर्ष की आयु में जफाना से आएं थे, यहां आने के पश्चात उन्होंने बी.एससी और बी.एड की उपाधि कैनाडा से ही प्राप्त की, 10 मई को इनके चयन के पश्चात यह सुनिश्चित किया गया कि शाह पूरे कैनेडा में सबसे पहले तमिल काउन्सिलर हैं। सिटी हॉल में मई माह को दक्षिण एशियन हैरीटेज माह घोषणा के पश्चात यह पहला समारोह होगा, जिसे शाह संचालित करेंगे। शाहं ने अपने संबोधन में कहा कि दक्षिण एशियन नागरिकों ने कैनेडा में अपनी अद्भुत प्रतिभा की छाप छोड़ी हैं, इन्होंने इस देश को अपना लिया हैं और यहां की प्रगति व विकास को अपनी उन्नति का मार्ग बनाया हैं जोकि अविस्मरणीय हैं। इसी के कारण सिटी ऑफ टोरंटो द्वारा इन लोगों के प्रोत्साहन हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं, जिससे वे अपनी प्राचीन संस्कृति व सभ्यता के साथ इस उत्सव का आनंद उठाए। इस कार्यक्रम में मेयर जॉन टोरी, काउन्सिलरस, अधिकारी, प्रतिनिधि मंडल और अन्य सामुदायिक सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, और समारोह के कार्यक्रमों का आनंद उठाया। गौरतलब हैं कि शाहं ने 2015 के टोरंटो डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड के उपचुनाव भी जीते थे। यद्यपि, इस पद पर आसीन होने के बाद स्कूल बोर्ड ने इनके पद पर अब्दुल हई पटेल को नियुक्त किया। शाहं ने आशा जताई कि प्रत्येक वर्ष यह समारोह इसी प्रकार सिटी हॉल में धूमधाम से मनाया जाएं।
Comments are closed.