मैक्सिको-कैनेडा का मौसम समान परन्तु ट्रम्प नाफ्टा के तूफान में फंस सकते हैं

औटवा। पैरी अलारी ने कहा कि मैक्सिको और कैनेडा दो ऐसे यात्री हैं जो समान मौसम वाले स्थानों पर सफर कर रहे हैं अर्थात् यहां का माहौल समान हैं, परन्तु जल्द ही उभरती स्थितियां उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार अनुबंध के समीक्षा के कारण डोनाल्ड ट्रम्प पर भारी मुसीबत आ सकती है। मैक्सिको की राजदूत ने कैनेडा स्थित दूतावास में अपने संबोधन में कहा कि ये दोनो देश एक परिस्थिति से गुजर रहे हैं जहां वर्तमान में आर्थिक अस्थिरता के कारण स्थितियां बिगड़ी हुई हैं परन्तु समझदारी के प्रयोग से दोनों देश ही अपनी अपनी कोशिशों से इस स्थिति से उभर रहे हैं, दोनों देश अपने स्थानीय निवासियों की समस्याओं को देख रहे है, सुन रहे है और उसका समाधान ढूंढ रहे हैं, परन्तु दूसरी ओर अमेरिका डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों के कारण पिछड़ता जा रहा है, ये नीतियां इन्हे भविष्य में नुकसान पहुंचा सकती हैं। समीक्षकों का मानना है कि ट्रम्प अमेरिका को अंधकार की ओर धकेल रहे है, जिसे बचाना होगा अन्यथा यह देश बर्बाद हो जाएगा। कैनेडा के पास जेटीसन मैक्सिको है और अमेरिका के साथ डील के आधार पर वह नाफ्टा के प्रतिनिधियों से बात कर सकता है। आर्थिक सहयोगों के कारण यह स्थिति अविश्वसनीय नहीं लगती, परन्तु मैक्सिको की नीतियों के कारण हमें इस पर दोबारा सोचना होगा, इस निर्णय में देरी नहीं करनी चाहिए विदेश कार्यक्रम कमेटी के अनुसार जारी नीतियों में यह बात मानी गई कि कैनेडा और मैक्सिको को आपस में प्रत्यक्ष रुप से वार्तालाप करना चाहिए। यूरोपीय देश तथा अमेरिका के अन्य सहयोगी देश वाशिंगटन को समझौते में रहने के लिए प्रोत्साहित करने में लगे हैं और ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप के साथ ही विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन सहित कई अन्य लोगों ने भी समझौते का समर्थन किया है। गौरतलब है कि मैक्सिको में अगले राष्ट्रपति के चुनाव 2018 में होने वाले है, इसलिए भी यहां नाफ्टा के साथ वार्तालाप का बहुत महत्व समझा जा रहा है, यदि यह समझौता होता हैं तो वर्तमान सत्ताधारी सरकार के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने आगे कहा कि हमें अमेरिका को नहीं देखना होगा इसके लिए स्वयं का निर्णय ही महत्वपूर्ण होगा।
You might also like

Comments are closed.