उबर लांच करेगा सेल्फ -ड्राईविंग के लिए लैब
टोरंटो। टोरंटो में ड्राईवररहित कार परियोजना के अंतर्गत अस्थाई इंटेलीजेंट शैक्षणिक विकास योजना को लागू करने के लिए शीघ्र ही योजना आरंभ कर दी जाएगी। अमेरिका की भांति इस प्रकार की निजी राईडिंग सेवा को सभी के लिए जारी किया जाएगा। ट्रेविस कालानिक ने कहा कि उन्हें इस बात का गौरव हैं कि दुनिया के सर्वोत्तम शोधकार्यालय की स्थापना अब अपने देश में भी होगी। टोरंटो द्वारा अपने ब्लॉग में लिखा गया कि जिसमें यह कहा गया कि हमारी आगामी योजनाओं के अनुसार तकनीकी विकास द्वारा कैनेडा में नई सुविधाओं को जारी किया जाएगा। जिसके अंतर्गत पहली योजना सेल्फ -ड्राईविंग को दिया जाएगा। सरकारी सूत्रों के अनुसार यह योजना परिवहन की दिशा में नई क्रांति लेकर आएगा। उरटासन ने कैनेडियन प्रैस को बताया कि उबर अगले कुछ महीनों में इस योजना को लागू कर सकता हैं, जिसमें अधिक सुविधाओं के साथ नई तकनीक का विकास भी किया जाएगा। इस प्रकार की कार व्यवस्था द्वारा किसी भी समय किसी भी स्थान पर कार चालकों को ले जाया जायेगा। गौरतलब हैं कि फरवरी में इस प्रकार की योजनाओं को लागू करने की योजना पर विचार किया गया था, जिसे अब शीघ्र ही कार्यन्वित करने का समय आ चुका हैं। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए कोई भी कार्य कर सकती हैं, और इससे यह भी लाभ होगा कि बहु-वर्षीय आर्थिक योजनाओं को आगे बढ़ाने में भारी मदद मिलती हैं, इस योजना पर उभरे संशयों के बारे में कहते हुए कालानीक ने कहा कि यह ड्राईवर रहित कार सड़कों पर भी पूर्ण रुप से सुरक्षित रहेगी। इसके लिए स्थापित होने वाली लैब से भी इस योजना से उत्पन्न हुए संशय के प्रति लोगों के मन में उठे सवालों का जवाब मिल जाएगा, और वे भी संतुष्टि हो जाएंगे।
Comments are closed.