पंजाब सरकार 4000 पुलिसकर्मियों की भर्ती करेगीः अमरिंदर

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने पुलिस विभाग में विभिन्न पदों की 4000 रिक्तियों को तत्काल भरे जाने का आदेश दिया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार सिंह ने विभाग को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि हर साल 2,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाए ताकि पुलिसकर्मियों के नियमित रूप से अवकाशग्रहण करने के कारण होने वाली रिक्तियां भरी जा सकें। गृह एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि कानून व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण पुलिस विभाग में सभी रिक्तियां प्राथमिकता के आधार पर और नियमित रूप से भी भरी जाएं।

You might also like

Comments are closed.