विश्व में आतंकवाद के प्रसारक पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई जरूरी
पाकिस्तान एक ऐसा मुल्क़ है जिसका अस्तित्व किसी भी सभ्य समाज के लिए अभिशाप है। दुनिया में आतंकवाद को पनाह देने से लेकर उसका पालन पोषण करने में सारी ताकत लगा देता है पाकिस्तान। इन तथ्यों से ऐसा लगता है उसकी अर्थव्यवस्था ही आतंकवाद का पालन पोषण करने से चलती है। इसलिए इस मुल्क को आतंक की फैक्ट्री कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। पाकिस्तान ने तो हद कर दी है, वह बार बार सीमा पर सीज़फायर का उल्लंघन कर रहा है। 1 मई 2017 को सुबह लगभग 8.40 पर पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर की कृष्णा घाटी में पेट्रोलिंग कर रहे जवानों पर फायरिंग की जिसमें सेना और बीएसएफ के एक एक जवान शहीद हो गए और कई जवान घायल हो गए। दरसल एलओसी से 200 मीटर अंदर सेना और बीएसएफ के 10 जवान दो चौकियों के बीच पेट्रोलिंग कर रहे थे। उसी समय लैंडमाइन की ख़बर मिलने पर वह लोग भारतीय सीमा में एलओसी के पास देखने गए। पाकिस्तान की सेना घात लगाकर बैठी थी और पाकिस्तानी सेना ने पहले फायरिंग की फिर राकेट दागे। उस हमले में सेना और बीएसएफ के एक एक जवान शहीद हो गए। पाकिस्तान ने तो तब और भी हद कर दी जब अंतर्राष्ट्रीय सैन्य कानूनों का उल्लंघन कर पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम(बैट) ने भारतीय सैनिकों के शव को एलओसी के पास क्षत विक्षत किया और भाग गए।
Comments are closed.