किराया नियंत्रण के समर्थन में ओंटेरियो वासियों की संख्या बढ़ी: पॉल
ओंटेरियो। फॉरम रिर्सच द्वारा किए गए नए सर्वे रिपोर्ट के अनुसार 1,103 मतदाताओं ने अपने 53 प्रतिशत मतदान द्वारा बढ़े हुए किरायें पर नियंत्रण करने को उचित निर्णय बताया। इस सर्वे में सभी अपार्टमेंट ईकाईयों के बढ़े किरायों पर नियंत्रण करने को अनुमोदित किया गया, इससे पच्चीस प्रतिशत लोग राजी नहीं हैं, जबकि 22 प्रतिशत लोगों को इस बारे में कुछ नहीं पता, केवल 47 प्रतिशत लोग ही पूर्ण रुप से इस प्रकार के मानक किरायों के पक्ष में नजर आएं। गौरतलब हैं कि अप्रैल माह में प्रांतीय सरकार द्वारा हाऊसींग रिफॉर्म पैकेज के आरंभ के पश्चात ही यह समस्या उत्पन्न हुई, जिसमें समीक्षकों और मीडिया द्वारा हाऊसींग अर्फोडबीलटी और किराएदार अधिकारों पर सवाल उठाएं गए जिसमें मैट्रोस कोड रेड सीरिज भी शामिल थी। किरायेदार संगठन के आयोजक का कहना हैं कि सभी किरायेदारों को अपने अधिकारों की उचित जानकारी होनी चाहिए, उसके अंतर्गत वह जिस भवन में रह रहे हैं उसकी पूर्ण रुप से अनुरक्षण की जिम्मेदारी मकान मालिक की हैं, और यदि ऐसा नहीं होता तो कोई भी किरायेदार बढ़े हुए किराये के लिए आज्ञा नहीं स्वीकृत कर सकता। नई नीति के समर्थक टोरंटो के उच्च वर्ग के लोग थे जबकि ओंटेरियनस में 44 वर्ष की आयु के लोगों की संख्या अधिक थी और अधिकतर लिबरलस और ग्रीन पार्टी के सहयोगी शामिल हुए। और कंजरवेटिव समर्थकों में 45-54 वर्ष के लोगों की संख्या कम थी।फॉरम रिर्सच के अध्यक्ष डॉ. लॉर्न बॉजीनॉफ ने बताया कि पूरे ओंटेरियो में जिस प्रकार हाऊसींग लागतें बढ़ रही हैं, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं कि लोग किराया नियंत्रण नीति का समर्थन अधिक संख्या में करें।
Comments are closed.