मैट्रोलिंक्स के साथ बॉम्बारडीयर के प्रतियोगी आल्सटॉम की हो सकती हैं डील
मिसिसॉगा। मिसिसॉगा सिटी स्टाफ के अनुसार उन्हें पूर्ण विश्वास हैं कि 528 मिलीयन डॉलर की डील मैट्रोलिंक्स और बॉम्बारडीयर के प्रतिद्वंदी आल्सटॉम के मध्य हो सकती हैं, जिसका कारण हुरॉनटेरियो एलआरटी योजना में अवांछित देरी या लागत वृद्धि बताया जा रह हैं। प्रांतीय परिवहन मंत्री स्टेवन डेल डुका ने घोषणा कि मैट्रोलिंक्स आल्सटॉम, जो फ्रैंच निर्माता हैं, से 61 कारें खरीदेगा। यदि बॉम्बारडीयर एगलीनटन क्रॉसटाउन कारों के लिए इसके अंतिम समय तक भी नहीं पूरा कर पाएं तो शेष कार्य किसी और को दे दिया जाएगा। गौरतलब हैं कि मिसिसॉगा के 20 किलोमीटर हुरॉनटेरियो एलआरटी के लिए चवालीस वाहनों को अधिकारिक तौर पर आवंटित किया गया हैं जबकि शेष को फिंच एवैन्यू के साथ रेल लाइन्स के लिए आवंटित किया गया। सिटी ऑफ मिसिसॉगा के परिवहन व कार्य आयुक्त जीयॉफ व्रेट ने कहा कि इस समय परियोजना अनुसूची के अनुसार हो रहा हैं हम अपने साझेदारों के साथ इसे पूर्ण कर लेंगे। बॉम्बारडीयर के असफल होने के पश्चात ही यह डील आल्सटन को दी जाएगी। डेल डुका ने एक प्रैस कॉन्फ्रैन्स में कहा कि हमें पूर्ण आशा हैं कि दोनों कंपनियां ही क्रीएटिव हैं। जल्द ही इस समस्या को सुलझा लिया जाएगा। डील पूर्ण न होने के कारण आर्थिक जोखिम भी बढ़ता जा रहा हैं, इसके लिए मैट्रोलिंक्स को प्रतिदिन 500,000 डॉलर प्रतिदिन जुर्माना भरना पड़ सकता हैं।
Comments are closed.