निजी एन.एस. लाईसेंस प्लेट के पुन: नियुक्त किए जाने पर कानूनी कार्यवाही
नोवा स्कॉटिया सरकार ने माना कि कोई भी व्यक्ति अपने निजी लाईसेंस प्लेट पर इस प्रकार का नाम नही प्रयोग कर सकता जिसमें महिलाओं का अपमान हो।
हैलीफैक्स। ग्रभर उपनाम के प्रयोग से नोवा स्कॉटिया का एक व्यक्ति कोर्ट जाने की तैयारी में जुट गया हैं। गौरतलब हैं कि उसके नाम के प्रयोग से महिलाओं का अपमान हो रहा हैं जिसे वह अपनी निजी लाईसेंस प्लेट में प्रयोग कर रहा था, चार्टर अधिकारों के अंतर्गत सरकार द्वारा इस प्रकार का कार्य अनुचित हैं, सबकी अपनी निजीता होती हैं, जिसे तोड़ना गलत हैं। लॉरन ग्रभर के वकील ने प्रांतीय सुप्रीम कोर्ट में यहीं कारण बताते हुए एक आवेदन दिया हैं, कोर्ट के अनुसार इस प्रकार की लाईसेंस प्लेट को जल्द ही रद्द करना होगा जिसे वह पिछले 27 वर्षों से प्रयोग कर रही हैं। न्यायिक केंद्र के अनुसार संवैधानिक आजादी को किसी भी कीमत पर नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता, चार्टर की आजादी के नाम पर आप किसी के नाम व उपनाम का प्रयोग अपने निजी कार्यों के लिए नहीं कर सकते, इसके लिए आपको अवश्य ही सजा भुगतनी होगी। लाईसेंस रद्द होने पर ग्रभर और उसका पूरा परिवार बहुत खुश हैं, और न्यायिक प्रक्रिया से बेहद प्रसन्न हैं। ग्रभर ने कोर्ट को बताया कि यह नाम उसे उसके पिता से विरासत में मिला हैं, परिवहन विभाग ने बताया कि ग्रभर का उपनाम जर्मन रुटस के नाम से लिया गया हैं, जोकि एक सार्वजनिक नाम हैं, जिसे कोई भी प्रयोग कर सकता हैं। जबकि इस शिकायत को उचित ठहराते हुए इस पर यथोचित निर्णय सुना दिया गया हैं। ्रग्रभर के वकील उसके अधिकारों की लड़ाई में आगे तक जाएंगे। संबंधित खर्चों के लिए भी न्यायोचित मांग उठाएंगे।
Comments are closed.