ग्रीष्मकालीन सत्र में अपने पद से इस्तीफा देगी रोना एम्ब्रॉस
औटवा। सूत्रों के अनुसार यह सुनिश्चित कर दिया गया हैं कि आगामी ग्रीष्मकालीन सत्र में अंतरिम कंजरवेटिव नेता रोना एम्ब्रॉस इस्तीफा दे देगी, उन्हें 2015 से पार्टी का अस्थाई प्रमुख बना रखा था, जानकारों का मानना हैं कि वह यह पद अपने भविष्य की नई रुप रेखा तैयार करने के लिए छोड़ेगी, जिसके पश्चात ही वह सही निर्णय ले सकेगी कि आगे क्या करना हैं, पार्टी का नया मुखिया चुनने से पूर्व अपने अंतिम संबोधन में उन्होंने कहा कि थोड़े समय में ही पार्टी के संसद सदस्यों और सीनेटरों के साथ काम करके उन्हें बहुत अच्छा लगा, और वह हमेशा चाहेगी कि पार्टी अपनी गरिमा बरकरार रखें, लोगों को समझ आ रहा होगा कि उन्होंने लिबरलस को चुनकर कितनी बड़ी गलती कि, जिसका जवाब वे लोग आगामी चुनावों में दें देंगे। सूत्रों के अनुसार आगामी 27 मई को वह इस बात की औपचारिक घोषणा कर सकती हैं, एम्ब्रोस ने अपने कार्यकाल के दौरान सभी पदों पर अपना पूर्ण योगदान दिया हैं, जोकि काबिले तारीफ हैं, गौरतलब हैं कि 2004 में वह सबसे पहले चुनकर राजनीति में प्रवेश किया था, उसके पश्चात उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा, और आज वह केंद्रीय पद पर उच्चासन हैं, परन्तु अब वह वर्तमान स्थितियों को समझते हुए अपने पद से मुक्त हो रही हैं, उनके अनुसार जनता को कोई नया चेहरा नहीं दिख रहा, इस कारण से वह पुन: ट्रुडो को ही चुन सकते हैं। हमें पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफ न हार्पर पर पूर्ण रुप से विश्वास बनाएं रखना होगा, और पार्टी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की सलाह पर होगा।
Comments are closed.