श्रम कानूनों में बदलावों को लेकर ओंटेरियो व्यापारियों ने सरकार को चेताया

टोरंटो। ओंटेरियो चैम्बर ऑफ  कॉमर्स के सदस्यों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रांतीय श्रम कानूनों में भारी बदलाव उद्योगों के लिए उचित नहीं हैं, उनका मानना हैं कि इस समय मंदी का दौर चल रहा हैं, जिसमें इस प्रकार के बड़े बदलाव और अधिक मंदी ला सकते हैं। इसके अलावा ये बदलाव कार्य स्थल के यूनियनाईज्ड को भी बढ़ावा देंगे। प्रीमियर कैथलीन वीन को एक पत्र लिखकर उन्होंने प्रार्थना कि सरकार द्वारा इस प्रकार के बदलाव से व्यापार और चौपट हो सकता हैं, अपनी चिंता में उन्होंने कहा कि कार्यस्थल समीक्षा में प्रांत के बदलावों का यह समय उचित नहीं हैं, उन्होंने अपनी चेतावनी में बताया कि ये यूनियनस अपने कई क्षेत्रों में अर्थव्यवस्था के रुप में कार्ड रुपी प्रमाण पत्र देते हैं इसके साथ ही सभी कर्मचारी भी इस प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर भी करते हैं, और यदि यह कार्ड प्रथा खत्म कर दी जाएगी तो कर्मचारियों की व्यवस्था बिगड़ने का खतरा बना रहेगा। संस्था के अध्यक्ष क्रिश बकले ने कहा कि इसे बदलने की बजाय यूनियनों से यह कहा जाएं कि अपने सभी दस्तावेजों को सार्वजनिक किया जाएं, जिससे उनकी योजनाओं का सभी को पूरा ज्ञान हो सके और दोनों पक्षों में कोई दुविधा न रह सके।
You might also like

Comments are closed.