मिसिसॉगा निवासी को डूबने से बचाना कैनेडियन सैनिक के लिए एक वास्तविक जंग
टोरंटो। जब पिछले वर्ष कैनेडा वासी कैनेडा दिवस के जश्न में डूबे हुए थे, वहीं दूसरी ओर एक आदमी नदी में डूब रहा था, 35 वर्षीय मिसिसॉगा निवासी ने अपनी आप बीती सुनाते हुए बताया कि आज भी वह दिन याद करते हुए वह कांप जाता हैं, जब वह पॉर्ट क्रेडिट के निकट पानी में डूब रहा था और मदद के लिए जोर-जोर से पुकार रहा था, तभी डेविड डी तोमाओसो उनके लिए भगवान के रुप में आएं और उसकी जान बचा ली। आज मिसिसॉगा रियल स्टेट बोर्ड (एमआरईबी) द्वारा आयोजित मिसिसॉगा सिविक एवार्ड में इस वर्ष का रियल हीरो पुरस्कार से सम्मानित हुए डी तोमाओसो की कहानी सभी के लिए प्रेरणा का विषय बन गई हैं। डी तोमाओसो ने उस दिन को याद करते हुए कहा कि पूरा देश कैनेडा दिवस मना रहा था, और मैं भी अपनी डॉकड बोट में बैठा हुआ था कि मुझे एक आदमी की मदद की पुकार सुनाई दी और जब मैंने खिड़की से देखा तो एक आदमी डूब रहा हैं और मदद के लिए बार-बार पुकार रहा था, इससे पहले बहुत देर हो जाती मैंने पानी में छलांग लगा दी। जल्दबाजी में वह लाईफ-जैकेट भी पहनना भूल गए, लेकिन उन्होंने कहा कि यदि वह अपनी लाईफ -जैकेट पहनने में समय बिताते तो अवश्य ही कोई बड़ा हादसा घट जाता और वह स्वयं को कभी माफ नहीं कर पाते। उन्होंने उस डूबते व्यक्ति को बचाया और किनारे पर ले आएं वह बेहोश हो चुका था, इसलिए उसे किनारे पर लाना बहुत कठिन हो रहा था, फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और उसे अपनी पीठ पर लाद लिया, परन्तु भगवान की कृपा से उसे जल्द ही होश आ गया और वह ठीक से किनारे पर आ गया। इस प्रकार के नि:स्वार्थ कार्य को पुरस्कार अवश्य मिलना चाहिए जोकि डी तोमाओसो को मिला।
Comments are closed.