ब्रैम्पटन की अर्थव्यवस्था को मिल सकती हैं भारी सफलता
स्वास्थ्य विज्ञान रोजगार, निर्माण निवेश और उच्च-स्तरीय शिक्षा का विकास इस योजना के प्रमुख भाग होंगे
ब्रैम्पटन। सिटी की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार की आवश्यकता हैं जिसके लिए स्वास्थ्य विज्ञान रोजगार, बड़े निर्माण निवेश और उच्च-स्तरीय शिक्षा के विकास करना होगा, तथा ब्रैम्पटन की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाईयां दी सकती हैं। मेयर लिंडा जैफरी ने पिछले हफ्ते हुई प्रमुख उद्योगपतियों की एक सभा को संबोधित करते हुए उक्त विचार रखें, जिसमें उन्होंने माना कि काउन्सिल को अपनी नई योजनाओं से अर्थव्यवस्था में सुधार करना होगा तभी भविष्य में हम और लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकेंगे। जैफरी ने आगे कहा कि 2016 के नए आर्थिक सर्वे के अनुसार सिटी का विकास एजेंडा तैयार करना बहुत आवश्यक हो गया हैं। ब्रैम्पटन में बदलाव का समय आ गया हैं, इसके लिए छ: महत्वपूर्ण बदलावों से यह सुधार हो सकेगा। अपनी सूची में जैफरी ने बताया कि स्वास्थ्य साझेदारी, योजनाओं का अवलोकन, प्रांतीय कनेक्शनों को आगे बढ़ाना, और इन सबके साथ परिवहन को नई दिशा प्रदान करना आदि शामिल करना होगा। इसके अलावा हमें कठिन लक्ष्यों को भी प्राप्त करना होगा जिसके लिए एक योजनाबद्ध ढंग से कार्य करने से सभी लक्ष्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। इसके लिए भविष्य में 1 बिलीयन से भी अधिक का निवेश किया जाएगा, जोकि पिछले दशक के कार्यों में सुधार के लिए रखा गया हैं, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं पर निवेश किया जाएगा। सिटी काउन्सिलर और आर्थिक विकास कमेटी के अध्यक्ष जैफ बॉमेन ने कहा कि मेरे विचार से आर्थिक विकास के लिए हमें परंपरागत योजनाओं का सहारा लेना होगा और आने वाले उद्योगों पर ध्यान देना होगा एक अस्पष्ट नीति के कारण अर्थव्यवस्था का विकास अधूरा होगा जिससे भविष्य में कोई बड़ी हानि की संभावना बनी रह सकती हैं, इसलिए प्राचीन और सुदृढ़ उद्योगों को ही आगे बढ़ाने की व्यवस्था करनी होगी।
Comments are closed.