ट्रुडो ने बनाई नई केंद्रीय नीति

जस्टीन ट्रुडो स्वयं के बचाव के लिए नई केंद्रीय नीति का चयन करके पिछले वर्ष क्रिसमस की छुट्टियां एक निजी बहामिएन आईलैंड पर बिताने के संबंध में लगे आरोपों से मुक्त होने का प्रयास कर रहे हैं, उनकी मित्र आगा खान भी जांच के घेरे में हैं।
औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो जब स्वयं जांच के घेरे में आ गए तो उन्होंने इसके बचाव के लिए नई नीतियों का सहारा लिया हैं, गौरतलब हैं कि पिछले वर्ष अपने मित्र आगा खान के निजी टापू पर छुट्टियां बिताने संबंधित आरोप की जांच के लिए उन्होंने स्वयं को तैयार कर लिया हैं, विपक्षी उन पर हावी होते जा रहे थे, जिसका जवाब देना उन्हें भारी पड़ रहा था। इसके लिए उन्होंने पूरे मामले की जांच की हामी भर दी हैं, जिससे जो सच हैं वह लोगों के सामने आएं और दुविधा की स्थिति समाप्त हो। इस जांच के लिए नियुक्त किए गए कमीशनर मैरी डॉसन ने कहा कि पूरी जांच दो चरणों में होगी पहले चरण में यह देखा जाएगा कि प्रधानमंत्री द्वारा आगा खान के निजी हैलीकॉप्टर का प्रयोग किया था, और दूसरे चरण में यह पता लगाया जाएगा कि उनके साथ अन्य कैबीनेट मंत्री भी इस यात्रा में मुफ्त में गए थे क्या? ट्रुडो का मानना हैं कि वह किसी भी प्रकार की जांच से नहीं डरते और उन्हें पूरी आशा हैं कि वह इस जांच में भी खरे उतरेंगे। सरकारी नीतियों के अनुसार माननीय प्रधानमंत्री किसी भी रुप से सार्वजनिक महंगे उपहार नहीं ले सकते, आगा खान प्रधानमंत्री ट्रुडो की बचपन की मित्र मानी जा रही हैं, जिसके कारण उन्होंने उसके प्रस्ताव को नहीं ठुकराया परन्तु यह कार्य कैनेडियन नीतियों के विरुद्ध हैं, जिसे ट्रुडो ने बदला नहीं था। इस कारण वह सवालों के घेरे में फंस गए। इस पूरे प्रकरण में बहुत हद तक गली पीएमओ की भी हैं, उन्हें प्रधानमंत्री को उनकी सीमाएं बतानी चाहिए थी जिससे इस प्रकार की कोई त्रुटि उनसे न हो पाएं, खैर अभी जांच चल रही हैं और आगामी समय में पता चलेगा कि कौन कितना सही था।
You might also like

Comments are closed.