सिटी के डेकेयर प्रोग्राम में अब 6 वर्ष से छोटे बच्चे नहीं होगें शामिल
औटवा। सरकार की नई घोषणा के अनुसार अब डेकेयर प्रोग्राम में छ: वर्ष से छोटे सभी बच्चे अब इस योजना में शामिल नहीं किए जाएंगे, यह योजना शीघ्र ही लागू हो जाएगी, यह नियम सिटी ऑफ औटवा के सभी स्कूल प्रोग्रामस में चल रहे डेकेयर प्रोग्रामों पर लागू होगा। नए नियमों की जानकारी सिटी रिक्रीएशन प्रबंधक डैन चैनीयर ने अपने एक ईमेल संदेश द्वारा सभी को दी, इस योजना को 2015 में विधानसभा में पेश किया गया था, यह नियम उन सभी गैर लाईसेंस धारी डेकेयर संस्थाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से किया गया हैं, यह नियम 1 सितम्बर, 2017 से प्रभाव में होगा। जिसमें कहा गया कि छ वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चे ही अब इस प्रोग्राम का हिस्सा बन सकेंगे जिनकी आयु 31 दिसम्बर, 2017 तक बताए गए वर्षों के मध्य होनी चाहिए। सिटी द्वारा केवल योग्य बच्चों को ही एक दिन में तीन घंटों तक उचित प्रकार से डेकेयर दिया जाएगा। इसका अर्थ यह हुआ कि अब उन्हें स्कूल से पूर्व और स्कूल के पश्चात पूर्ण समय का डेकेयर नहीं मिल सकेंगा। डेकेयर प्रोग्राम के लिए अब भुगतान भी करना होगा, यह नियम आरंभिक वर्ष अधिनियम के अंतर्गत प्रभाव में होगा। इंदिरा नायडूू-हैरीस ने बताया कि यह नियम पूर्व लोकपाल एंडरे मारीन द्वारा प्रबल सिफारिश के पश्चात ही लागू किया गया, जिसमें उन्होंने छ: वर्ष से ऊपर के बच्चों के लिए डेकेयर प्रोग्राम को उचित बताया। आंकड़ों के अनुसार इससे केवल 114 बच्चे प्रभावित होगें जबकि 2000 बच्चों को और अधिक राहत मिलेगी जोकि इस नियम के कारण डेकेयर प्रोग्राम से जुड़ेगे।
Comments are closed.