आगा खान ने खोला औटवा प्लुरेलीज्म सेंटर
औटवा हैरिटेज भवन में खुले नॉन-प्रॉफीट रिर्सच एंड एडवॉकेसी सेंटर का उद्देश्य विविधता और सहिष्णुता को बढ़ावा देना होगा
औटवा। आगा खान औटवा में लौट आई, यह मौका था उनके प्लुरेलीज्म सेंटर के विमोचन का, उनका मानना हैं कि दुनिया में बढ़ते असहिष्णुता को कम करने के लिए लोगों के मध्य एक ज्ञान का केंद्र होना चाहिए, जिससे उन्हें भटकने से बचाया जा सके। कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया में 15 मिलीयन इस्लामी मुस्लिमस हैं जो उनके अनुयायी हैं और शांति के लिए लोगों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहते हैं, और इसके लिए उन्हें वह कई बार अपना हैलीकॉप्टर भ्रमण के लिए देती हैं, इसी प्रकार यदि उन्होंने एक बार यह हैलीकॉप्टर प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो को दिया तो इसमें कौन सी त्रुटि हो गई, हमें इसे भूल जाना चाहिए। गौरतलब हैं कि प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो जब स्वयं जांच के घेरे में आ गए तो उन्होंने इसके बचाव के लिए नई नीतियों का सहारा लिया हैं, गौरतलब हैं कि पिछले वर्ष अपने मित्र आगा खान के निजी टापू पर छुट्टियां बिताने संबंधित आरोप की जांच के लिए उन्होंने स्वयं को तैयार कर लिया हैं, विपक्षी उन पर हावी होते जा रहे थे, जिसका जवाब देना उन्हें भारी पड़ रहा था। इसके लिए उन्होंने पूरे मामले की जांच की हामी भर दी हैं, जिससे जो सच हैं वह लोगों के सामने आएं और दुविधा की स्थिति समाप्त हो। इस जांच के लिए नियुक्त किए गए कमीशनर मैरी डॉसन ने कहा कि पूरी जांच दो चरणों में होगी पहले चरण में यह देखा जाएगा कि प्रधानमंत्री द्वारा आगा खान के निजी हैलीकॉप्टर का प्रयोग किया था, और दूसरे चरण में यह पता लगाया जाएगा कि उनके साथ अन्य कैबीनेट मंत्री भी इस यात्रा में मुफ्त में गए थे क्या? ट्रुडो का मानना हैं कि वह किसी भी प्रकार की जांच से नहीं डरते और उन्हें पूरी आशा हैं कि वह इस जांच में भी खरे उतरेंगे। जब इस मुद्दे को आगा खान के शांति सेंटर से जोड़ा गया तो जानकारों का यही कहना हुआ कि इन दोनों मुद्दों में कोई संबंध नहीं, वह एक अलग मुद्दा हैं जबकि यह सेंटर विश्व शांति के प्रयास में एक कदम हैं।
Comments are closed.