बंदर,कंगारुओ और ऊंटों की बिक्री को किया वैधानिक
ओंटेरियो। टोरंटो के उत्तर पश्चिम में पशुओं की नीलामी के लिए एकत्र हुए सैकड़ों लोगों को उस समय बहुत प्रसन्नता मिली जब एक सरकारी घोषणा के दौरान बंदरों, कंगारुओं और ऊंटों की बिक्री को कानूनी सहमति दे दी। इस घोषणा के पश्चात अब नीलामीकर्त्ताओं को इन पशुओं की खरीदी-बेची पर कोई रोक टोक नहीं होगा, इस नीलामी के दौरान एक बेबी घड़ियाल सबके आकर्षण का कारण बने हुए रहे, ज्ञात हो कि इसकी लंबाई 30 सेंटीमीटर से भी अधिक थी, नीलामी में भाग लेने वाले टिम हाईट ने कहा कि इस घड़ियाल का वजन 1000 पौन्ड तक बढ़ने की आशा हैं और इसकी लंबाई 13 फीट तक बढ़ेगी, लेकिन कुछ समय बाद यह आपके बाथटब में नहीं आ पाएगा, आयोजकों के अनुसार इस महत्वपूर्ण मौके को कोई भी पशु प्रेमी अपने हाथ से नहीं जाने देगा, लेकिन अब इस प्रकार की बिक्री को कानूनी मान्यता मिलने से अब ऐसे लोगों को अपने मन की करने में बहुत मदद मिलेगी। ओंटेरियो में दुर्लभ पशुओं के प्रेमियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर साबित होगा। एक साक्षात्कार में सामुदायिक सुरक्षा मंत्री मैरी-फ्रैन्सी लालोनडी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण घोषणा से पूर्व दो दिन तक इस पर गहन चर्चा की गई, अब इस घोषणा के पश्चात दुर्लभ पशुओं के प्रति अत्याचार में भी कमी आएगी, जिससे लोगों को इनके प्रति दुर्व्यवहार करने से भी रोका जा सकेगा।
Comments are closed.