ट्रेनों में व्हीलचेयरों और गतिमान साधनों के उपयोग पर आएगी बदलाव नीति
टोरंटो। ट्रेनस के अंदर व्हीलचेयर और गतिमान साधनों के प्रयोग पर नई नीति लाने पर विचार किया जा रहा हैं, जिसे केंद्रीय आज्ञा पर रेलगाड़ियों को और अधिक सुचारु व गतिमान करने के लिए किया जाएगा। राष्ट्रीय रेल प्रावधानकर्त्ता सदैव इस बात का विरोध करते रहे हैं, जिसमें कैनेडियन परिवहन एजेन्सी द्वारा एक से अधिक गतिमान साधनों का प्रयोग ट्रेनस में करने के लिए अनुमति दी गई, लेकिन इसकी असफलता के पश्चात यह फैसला लिया गया कि इसे शीघ्र ही बदला जाएगा। पहले इस प्रकार का कोई भी डिवाईस प्रयोग करने के लिए उसे छोटे रुप में करके ले जाना पड़ता था, जिससे साथ में सहयात्रियों को और अधिक परेशानी होती थी, परन्तु नई नीति के अंतर्गत इसे बदला गया जिसपर सीटीए द्वारा समीक्षा की जा रही हैं, अब इस नई नीति के अंतर्गत दो ऐसे मॉबिलीटी एडस को ट्रेन में ले जाने की इजाजत होगी। अब इस नीति की प्रशंसा करते हुए एक टोरंटो कपल ने सीटीए को उसकी इस जीत पर बधाई दी, लेकिन आवश्यक बात यह हैं कि यह नीति कितनी सफल होती हैं, अब इस नई नीति के कारण मैरी मुरफी 54 वर्षीय और उनके पति मारटिन एंडरसन 47 वर्षीय अब निसंकोच अपने मोबिलीटी स्कूटर अपने दिन प्रतिदिन की यात्रा हेतु ट्रेन में आसानी से ले जा सकेंगे। सीटीए द्वारा आज्ञा के पश्चात यह नीति तुरंत के रुप में प्रारंभ कर दी गई हैं, और इसके सफल होने की आशा जताई जा रही हैं, जानकारों का मानना है कि इससे रेल सेवा और गतिशीलता आईगी और विक्लांगों को रेल सेवा का और अधिक लाभ मिल सकेगा, यदि यह नीति सफल रहती हैं तो भविष्य में इसे और अधिक बढ़ाया जाएगा।
Comments are closed.