नए कंसरवेटिव नेता में नई पीढ़ी के साथ तालमेल करने की क्षमता हो?

सूत्रों के अनुसार नए कंजरवेटिव नेता में युवाओं के मन को समझने की क्षमता होना एक आवश्यक गुण होना चाहिए तभी वह आगामी 2018 के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे
टोरंटो। कंसरवेटिव पार्टी के शुभचिंतकों का मानना हैं कि 2018 के लिए पार्टी का नेता ऐसा होना चाहिए जो युवा वर्ग में अपनी दिलचस्पी पैदा कर सके, जैसे प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने 2015 के चुनावों मे अपनी लोकप्रियता एक युवा नेता के रुप में की, और भविष्य को समझने वाले नेता को सभी ने पसंद किया और चुनकर प्रधानमंत्री बना दिया। इस प्रकार कंजरवेटिव को भी अपने प्रमुख का युवा चेहरा लाना होगा, तभी युवाओं को विशेष तौर पर रिझाया जा सकता हैं, हार्पर की लोकप्रियता एक विशिष्ठ वर्ग तक फैली हैं जिससे पूरे कैनेडा में अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए यह चेहरा उचित नहीं, एक सर्वे के अनुसार 2015 के चुनावों में 51 प्रतिशत मतदान युवाओं ने डाले थे जिनकी आयु 18 से 34 वर्ष के मध्य थी और इन युवाओं की पहली पसंद ट्रुडो थी, जो समझ रहे थे कि देश को एक युवा सोच की आवश्यकता हैं न कि किसी थके हारें वयोवृद्ध नेता की। इसी श्रेणी में जस्टीन बुटान ने बताया कि यही सोच के साथ उन्होंने कंजरवेटिव पार्टी के साथ जुड़ना पसंद किया, और चुनावों से पूर्व देश की विभिन्न स्थितियों को जायजा ले सके। जिससे समय आने पर वह अपने नए विचारों से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सके और उसमें भविष्य की एक छाप लोगों को दिखाएं जिससे सभी उसका कहना मानें।
You might also like

Comments are closed.