बिजली दरों के मूल्यों को स्थिर करने के लिए तय की जाए अधिकतम सीमा 

एडमॉनटन। अल्बर्टा में बिजली दरों की अधिकतम सीमा तय करने के लिए प्रांतीय सरकार ने विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया, इस प्रस्ताव द्वारा बढ़ती बिजली दरों से उपभोक्ताओं को बचाया जाएगा। सरकार ने बताया कि 1 जून से चार वर्षों की अधिकतम सीमा 6.8 सेंट प्रति किलोवाट होनी चाहिए। उपरोक्त बताई दरों को लेने से एक महीने में सरकार को 10 मिलीयन डॉलर की आमदनी होगी जिससे कार्बन कर की भरपाई भी हो सकेगी। प्रांतीय विद्युतीय दरों का औसत लगभग 3.9 सेंटस प्रति किलोवाट घंटा अप्रैल 2016 से अप्रैल 2017 तक लगा परन्तु लेकिन पिछले छ: वर्षों में इसे बढ़ाते हुए 15.3 सेंटस प्रति किलोवाट घंटा कर दिया गया जिसे अब रोकना होगा। सरकार ने आगे बताया कि 60 प्रतिशत लोग बाजार मूल्य पर बिजली के दाम चुकाते हैं और बाकी 40 प्रतिशत लोग पिछले वर्षों की दरों के अनुसार भुगतान कर रहे हैं। विपक्षियों के अनुसार भी सरकार को इस समस्या का हल शीघ्र ही निकालना चाहिए।
You might also like

Comments are closed.