300 से भी कम फोन नंबरों की गहनता से की गई जांच
वाशिंगटन।अमेरिकी सरकार ने 300 से भी कम फोन नंबरों की गहनता से जांच की है, जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी [एनएसए] की ओर से पिछले वर्ष लाखों फोन रिकॉर्ड जमा किए गए। अमेरिकी खुफिया एजेंसी के दस्तावेजों से यह जानकारी सामने आई है।
ये दस्तावेज अमेरिकी खुफिया एजेंसियों द्वारा शनिवार को विभिन्न सरकारी विभागों को वितरित किए गए। इसे खुफिया एजेंसियों और ओबामा प्रशासन द्वारा उन आरोपों के खंडन के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें कहा गया था कि संभावित आंतकी षडयंत्र की जांच को लेकर सरकार बहुत आगे निकल गई थी। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि एडवर्ड स्नोडेन द्वारा सार्वजनिक किए गए गुप्त दस्तावेजों के मुताबिक एनएसए द्वारा बड़े पैमाने पर फोन और इंटरनेट से संबंधित डेटा एकत्रित किए गए। उसके मुताबिक इस प्रकार डेटा एकत्रित करना वैध है और इससे आम अमेरिकियों की निजता में हस्तक्षेप नहीं होता है। दस्तावेजों में कहा गया है कि एनएसए द्वारा एकत्रित किए गए फोन और इंटरनेट के रिकॉर्ड से ही अमेरिकी जांचकर्ताओं को 2009 में न्यूयॉर्क के भूमिगत रास्ते में हमला करने का षडयंत्र रचने वाले सरगना के बारे में जानकारी मिली। इससे इस काम में साजिशकर्ताओं का साथ देने वाले अमेरिका में मौजूद व्यक्ति के बारे में भी पता चल सका।
Comments are closed.