दुबई में पत्नी की हत्या के आरोप में भारतीय गिरफ्तार
दुबई। एक 24 वर्षीय भारतीय को अपनी पत्नी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसने गत मार्च में अपने एक दोस्त की मदद से पत्नी की हत्या की थी। भारत से सऊदी अरब लौटते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अपराध जांच विभाग के मेजर जनरल इब्राहिम खलील अल मनसौरी ने बताया कि दुबई पुलिस ने भारतीय के खिलाफ इंटरपोल के जरिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। उसकी पहचान अतीफ पोपेरे और मृतका की पहचान बशरा के रूप में हुई। मनसौरी ने बताया कि हत्या में शामिल दूसरे व्यक्ति अली को वारदात के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। अली ने पुलिस को बताया कि अतीफ ने अपनी पत्नी की महीने की तनख्वाह व बचाए हुए पैसे लेने के बाद उसकी हत्या कर दी। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक अतीफ रोजाना अपने दोस्त को रात में घर लेकर आता था और दोनों शराब पीते थे। उसकी पत्नी ने इस आदत को छुड़ाने की कई बार कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जांच के दौरान अली ने पुलिस के सामने कुबूला कि उसने बशरा की लाश को दफनाने में अतीक की मदद की थी। बशरा की लाश अल एन की सीमा पर मिली थी।
Comments are closed.