वैटीकन में मिले ट्रुडो और पॉप फ्रान्सिस
वैटीकन सिटी। वैटीकन में एक निजी सभा के दौरान कैनेडा के मूल निवासियों के साथ गठबंधन पर चर्चा हेतु ट्रुडो और पॉप फ्रान्सिस ने भेंटवार्ता की। जातीय मुद्दों पर गहन चर्चा का विषय स्थानीय निवासियों को धार्मिक विविधता के साथ स्वतंत्रता देना हैं, इस चर्चा में जलवायु परिवर्तन के कारणों पर भी गहन बातचीत हुई जिसमें इस पर नियंत्रण के लिए अनेक कोशिशों को पर्याय बनाया। प्रधानमंत्री को इस मौके पर जेसुट रीलेशन बुक्स भेंट की गई। जिसमें कैनेडा के प्रारंभिक विकास को दर्शाया गया हैं और इसके साथ साथ इस देश के निर्माण और यहां रहने वाले मूल निवासियों की भी चर्चा की गई हैं। पॉप ने प्रधानमंत्री को गोल्ड मेडल दिया जिसमें उनके पॉन्टीफीकेट के चौथे वर्ष की निशानी दी गई हैं। ट्रुडो ने आशा जताई कि कैथॉलिक परंपरा को कैनेडा में बचाए रखने के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे।
Comments are closed.