लोकतांत्रिक सुधार के लिए प्रदर्शनकारियों ने निकाली मार्च
टोरंटो। लगभग 100 से भी ज्यादा लोगों ने समानता प्रतिनिधित्व पर सरकारी वादे को परिपूर्ण करने के लिए पार्लियामेंट हिल के सामने एक मार्च निकाली गई। मार्च का प्रतिनिधित्व करने वाले रॉन वैगंड ने बताया कि हम यह नहीं चाहते कि 76 वर्ष पुराने किंगसटन के लिए मंजूरी दी जाएं, उन्होंने आगे कहा कि हम वर्ष प्रति वर्ष संघर्ष करते रहेंगे, इसके लिए हमें प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो से भी भेंटवार्ता करनी होगी जिसके कारण हमारे मुद्दे पर दबाव पड़ सके। हम चुनावी प्रक्रिया को बदलना चाहते हैं, जिससे नई रुपरेखा के कारण नए विचारों को स्थान मिल सके। लोकतांत्रिक बदलाव के कारण ही देश में नई क्रांति आ सकती हैं, वैगंड ने आगे कहा कि 2015 में ट्रुडो की सरकार जीती जिसका एक प्रमुख कारण यह बताया जाता हैं कि ट्रुडो ने चुनावी बदलाव का वादा किया था। और लोगों ने इसी कारण लिबरलस को वोट दिए जिससे पुराने घिसे-पिसे लोकतांत्रित सुधार की शुरुआत हो सके। परन्तु लगभग डेढ़ वर्ष बीतने के पश्चात भी कोई निर्णय नहीं निकला, जिसके कारण हम सड़कों पर उतरे, और सरकार ने गुहार लगा रहे हैं कि इस सुधार के लिए शीघ्र ही कोई रणनीति बनाए और कार्य प्रारंभ करें।
Comments are closed.