ओंटेरियो में न्यूनतम मजदूरी 15 डॉलर
एक जनवरी 2019 से लागू होगा प्रस्ताव
टोरंटो। प्रांत की लिबरल सरकार द्वारा श्रम कानूनों में बदलावों के अंतर्गत अगले 18 माह पश्चात न्यूनतम मजदूरी बढ़ाकर 15 डॉलर कर दी जाएगी, जानकारों के अनुसार यह मतदाताओं को लुभाने का एक सरकारी फंडा हैं जो एक वर्ष बाद होने वाले चुनावों के लिए जनता का एक प्रलोभन भर हैं। प्रीमियर कैथलीन वीन द्वारा इस घोषणा के पश्चात कर्मचारी वर्ग में एक प्रसन्नता की लहर दौड़ गई हैं, इसके अलावा कई अन्य बदलावों की भी तैयारी की जा रही हैं जिसमें पार्ट-टाईम कर्मचारियों को समान वेतन, छुट्टियों में भी बढ़ा हुआ वेतन आदि बदलावों द्वारा औद्योगिक विकास की बात पर जोर दिया जा रहा हैं। वीन के अनुसार उनके बदलावों को रुपरेखा एक सभ्य, सुरक्षित और परिश्रमी समाज के लिए तैयार की जा रही हैं, जिसमें इन बदलावों से और अधिक विकास मिल सकेगा। अब हमारी स्पष्टवादिता से सभी के लिए कुछ न कुछ अवश्य करना होगा, इसी श्रृंखला में यह हमारे प्राथमिक कामों में से एक होगा। उन्होंने आगे कहा कि न्यूनतम मजदूरी को 11.40 डॉलर से बढ़ाकर 11.60 डॉलर की गई थी, उसके पश्चात 1 जनवरी 2018 तक इसे बढ़ाकर 14 डॉलर और 1 जनवरी 2019 तक मजदूरी की न्यूनतम सीमा 15 डॉलर कर दी जाएगी। लिबरल सरकार अधिकारियों ने भी इस बढ़ोत्तरी के लिए अपनी मंजूरी दे दी हैं बस अब इसके लिए प्रांतीय मंजूरी की आवश्यकता हैं उसके पश्चात इसे सरकारी कमीशनड रिपोर्ट द्वारा पारित के लिए भेजा जाएगा। आगामी बदलावों के कारण ओंटेरियो में कम काम पर कम मजदूरी और अधिक काम पर अधिक मजदूरी का प्रावधान मंजूर किया जाएगा, जिसके कारण समान कार्य के लिए समान मजदूरी का प्रावधान रखा गया हैं। ओंटेरियो चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अनुसार सभी ओंटेरियो बिजनेस ग्रुपस इसमें शामिल होंगे। श्रम कानूनों में बदलाव से उद्योगों में भी भरपूर विकास की संभावना जताई जा रही हैं और इस उन्नति का सूचक न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोत्तरी हैं। वीन ने बताया कि आज भी कैनेडा के 10 प्रतिशत मजदूर न्यूनतम मजदूरी पर कार्य कर रहे हैं, जिनका जीवन यापन बहुत ही कठिनाई से हो रहा हैं, यह बढ़ोत्तरी ऐसे लोगों की भारी मदद करेंगी।
Comments are closed.