बच्ची की मृत्यु की जांच हेतु चाईल्ड एडवोकेटस को बढ़ावा देगा अल्बर्टा
एडमॉनटन। विधानसभा में प्रस्तावित सरकारी केयर में एक बच्ची की मृत्यु पर अल्बर्टा के चाईल्ड एडवोकेटस अपनी जांच करेंगे। बाल सेवा मंत्री डैनीयल लारवी ने कहा कि बिल 18 के अनुसार चाईल्ड और युवा एडवोकेटस डेल ग्रेफ प्रत्येक बच्चे की मृत्यु की समीक्षा करेंगे जो भी इस केयर में शामिल हुए थे। लारवी ने विधानसभा में कहा कि इस दिल दुखाने वाली घटना के पश्चात, प्रत्येक अल्बर्टा वाासी चाहता हैं कि सरकार इस पर कठोर कदम उठाए, पूरी कार्य प्रणाली ईमानदारी से पूरी की जाएं। जिससे गलत को जल्द से जल्द सजा हो। इस पूरी प्रणाली में हम सड़क जाम और अन्य विरोध प्रदर्शन के बजाए जांच में पूरा सहयोग करना चाहिए, गौरतलब हैं कि सितम्बर 2014 में एक चार वर्ष की बच्ची की मृत्यु सरकारी केयर में हो गई थी, जिसके पश्चात सभी संबंधित कमेटियों पर जांच अभियान प्रारंभ हो गया था, चिंता की बात यह थी कि उस बच्ची की मृत्यु का कारण शारिरीक व मानसिक उत्पीड़न बताया जा रहा था। जिसके कारण इसकी जांच होनी बहुत आवश्यक हो गई, लेकिन इस पूरी जांच के दौरान चाईल्ड एडवोकेटस की शक्तियां कमजोर होने के कारण किसी पर भी आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाया जा सका। इस कारण से लिबरल सरकार द्वारा बिल 18 विधानसभा में पेश किया गया जिसके अंतर्गत चाईल्ड एडवोकेटस को नई शक्तियां प्रदान की जाएगी जिससे वह पूरी शक्ति से अपने जांच अभियान में उन सभी लोगों को बुला सके या उनसे पूछताछ कर सके जिस पर उन्हें शक हैं। ग्रेफ ने बताया कि इस नए बिल के अनुसार अब प्रत्येक मृत्यु की सार्वजनिक सूचना दी जाएगी जिससे सभी इस पर गहन चर्चा कर सके और समीक्षा के अनुसार किसी भी कार्य का हल निकाला जा सके। लारवी ने माना कि बिल के प्रति उदासीनता खतरनाक होगी, उन्होंने आगे कहा कि सार्वजनिक एजेन्सियां किसी भी सूचना की जानकारी बिना किसी कानूनी सलाह के सार्वजनिक कर देगी, इस बात से समस्या का समाधान होने की बजाए और अधिक समस्या पैदा हो जाएगी।
Comments are closed.