रैस्टॉरेंट सनुंग हारबर बाढ़ के कारण हुआ बंद
पोर्ट क्रेडिट का यह रैस्टॉरेंट पिछले हफ्ते पानी भर जाने के कारण कुछ समय के लिए मरम्मत कार्य हेतु बंद कर दिया गया हैं।
ब्रैम्पटन। सनुंग हारबर के मालिक रॉय क्लीफटन ने बताया कि लेक ओंटेरियों का पानी रैस्टॉरेंट में घुसने के कारण इसे बंद करना पड़ रहा हैं, उन्होंने बताया कि गत 25 मई से इस रैस्टॉरेंट के बेसमेंट में तीन फीट तक पानी भर गया हैं जिसे निकालने का कार्य आरंभ कर दिया गया हैं, और जिसे शीघ्र ही बाहर निकाल दिया जाएगा, परन्तु इसके पश्चात भी इसमें मरम्मत के कार्य की आवश्यकता होगी, जिसके कारण कुछ समय के लिए इसे बंद कर दिया गया हैं। उन्होंने आशा जताई कि शीघ्र ही इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा, और पुन: इसमें अच्छा व्यवसाय होने लगेगा। क्लिफ्टन ने आगे कहा कि हम पिछले 21 वर्षों से यहां व्यापार कर रहे हैं परन्तु लेक ओंटेरियो में इतना पानी कभी नहीं देखा, और ऐसी भयावह स्थिति भी नहीं देखी। गौरतलब हैं कि इस बाढ़ का असर इस रैस्टॉरेंट के डायनींग एरिया में अधिक हुआ और किचन एरिया में न के बराबर रहा, जिससे नुकसान कम होने की संभावना हैं, हमें इस बात के बेहद दुख हैं कि हम लोगों को एक सुरक्षित स्थान मुहैया करवाने में नाकाम सिद्ध हुए, यदि हम इसे पानी निकालकर पुन: कोई व्यवस्था किए बिना चालू करते हैं तो किसी भी दिन कोई बड़ी घटना घट सकती हैं, और हम वैसा नहीं होने देना चाहते। क्लिफ्टन ने आगे कहा कि इससे पहले यह रैस्टॉरेंट 2003 के ब्लैकआउट में बंद किया गया था, उन्होंने यह भी बताया कि इस रैस्टॉरेंट में काम करने वाले 170 लोगों का अभी बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा हैं इस बात का भी उन्हें बेहद दुख हैं, उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि इस रैस्टॉरेंट के बंद होने से उन्हें आमदनी में प्रतिदिन कितना नुकसान हो रहा हैं। लेक किनारे बसे लोगों को सिटी ऑफ मिसिसॉगा द्वारा पहले ही चेतावनी दे दी गई थी कि वह अपने प्रतिष्ठानों को जलमग्न होने से बचाएं या कुछ समय के लिए इन्हें बंद कर दें जिससे कोई भारी नुकसान न हो पाएं।
Comments are closed.