वरिष्ठ ब्रैम्पटन सिटी हॉल कर्मचारियों ने गैर कानूनी तौर पर पारित किए 1.25 मिलीयन डॉलर: रिपोर्ट
सिटी की ऑडिट कमेटी ने जांच में पाया कि पूर्व कर्मचारियों द्वारा 1.25 मिलीयन डॉलर का घपला स्टाफ बोनस में से किया जिसके बारे में लेखा पुस्तकों में कोई भी विवरण नहीं दिया गया हैं।
मिसिसॉगा। एक बार फिर से सिटी की ऑडिट कमेटी ने एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया, जिसके अंतर्गत पूर्व सिटी स्टाफ द्वारा बोनस फंड में भारी लापरवाही और भ्रष्टाचार का सबूत देते हुए लगभग 1.25 मिलीयन डॉलर का घोटाला किया, आंतरिक ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार ”फेवरीजम” नाम से यह खर्चा लेखा पुस्तकों में दर्शाया गया, जिसमें गैर-यूनियन को बोनस के रुप में 1.25 मिलीयन डॉलर की राशि अनुमोदित की गई, परन्तु यह राशि केवल स्टाफ ने आपस में ही बांट ली यूनियनस तक यह राशि पहुंची ही नहीं। गौरतलब हैं कि इस रिपोर्ट के पश्चात मेयर लिंडा जैफरी ने अपने संबोधन में कहा कि इसके लिए तुरंत पुलिस जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएं। करदाताओं के सार्वजनिक राजस्व में घपला करने वाले सभी कर्मचारियों जो 2009 से 2014 तक कार्यरत रहे उनके लेखा खातों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जैफरी ने बताया कि इस प्रकार का भ्रष्टाचार देश में कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने आगे लिखा कि मेरी ओर से इस जांच में पूरी मदद की जाएगी जिससे दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही की जा सके। ऑडिट कमेटी द्वारा इस बात पर भी कड़ी आपत्ति उठाई गई कि वरिष्ठ स्टाफ द्वारा वेतन वृद्धि के नाम पर अच्छी खासी रकम ली जा रही थी और भ्रष्टाचार फैलाया जा रहा था। इस मामले की भी गहन जांच करके दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। ऑडिट कमेटी ने यह भी बताया कि विभागों के आपसी तालमेल के कारण भी इस घोटाले के बारे में कभी भी पता ही नहीं चलता, और इसी कमी के कारण और भी अनेक घोटाले अभी तक उजागर ही नहीं हुए हैं।
Comments are closed.