सीआरटीसी अपनी योजनाओं पर पुन: विचार करें : लिबरल्स
टोरंटो। लिबरलस ने कैनेडा की सबसे बड़ी वायरलैस सेवा अपने नेटवर्क में वृद्धि करने को कहा हैं, जिससे आने वाले समय में उपभोक्ताओं को और अधिक लाभ मिल सके। लेकिन दुविधा यह हैं अभी तक कैनेडा आधारित मोबाईल वर्चुल नेटवर्क (एमवीएनओ) जोकि अमेरिका की कंपनी हैं ने अभी तक कैनेडा के वायरलैस मार्केट में अपनी कोई बढ़ोत्तरी नहीं की हैं। ज्ञात हो कि कैनेडियन रेडियो-टेलिवीजन एंड टेलीकम्युनिकेशनस कमीशन मार्च से कार्य पर हैं परन्तु रोजरस (टीएसएक्स:आरसीआई.बी) ने शुगर मोबाईल के उपभोक्ताओं को ब्लॉक कर दिया। जिसमें आईस वायरलैस द्वारा रोमिंग पर छूट भी दी जा रही हैं। ओपन मीडिया डिजीटल राईटस एडवोकेट कैटी एंडरसन ने कहा कि हम बहुत अधिक उत्सुक हैं कि सीआरटीसी अपने मुद्दों पर पुन: विचार करने पर राजी हो गई हैं, इसका सीधा लाभ हमारे उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। इस साधन से निम्न-आय वर्ग के कैनेडियनस को अधिक लाभ होगा और वे डिजीटल समाज में और अच्छी तरह अपनी भूमिका निभा सकते हैं। रोजरस के उपाध्यक्ष डेविड वाट ने कहा कि हमें आगे बढ़ना चाहिए और सीआरटीसी को डिजीटल डिवाईड को सेतु की भांति उपयोग करना चाहिए। टोरंटो आधारित ओपन मीडिया के प्रांरभ से कई मोबाईल नेटवर्क की समस्या का समापन होने की संभावना जताई जा रही हैं।
Comments are closed.