मुस्लिम अल्पसंख्यक अधिकारों को लेकर चर्चा
आंग सांग सू ची ने म्यंनमार में मुस्लिम अल्पसंख्यक अधिकारों के लिए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो से की बातचीत
औटवा। म्यांमार की प्रमुख नेता आंग सांग सू ची ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो से कैनेडा संघ पर जानकारी हासिल की। उन्हें विश्वास है कि सरकार की इस व्यवस्था से उनके देश में स्थिरता आ सकती है। नोबेल पुरस्कार विजेता ने कहा, मैं यहां आकर खुश हूं, खासतौर पर कैनेडा के संघवाद पर जानकारी हासिल करके, यह ऐसा कुछ है जिसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं। हम एक लोकतांत्रिक संघीय राष्ट्र का निर्माण करने की कोशिश कर रहे हैं। ट्रुडो के संसदीय कार्यालय की ओर जाते हुए उन्होंने कहा, आपकी तरह एक लोकतांत्रिक संघीय राष्ट्र बनने से पहले हमें बहुत कुछ करना है लेकिन मुझे विश्वास है कि हम यह कर पाएंगे। कैनेडा उन पश्चिमी देशों में से है जो म्यांमार में लोकतांत्रिक सुधारों का समर्थन कर रहा है। दोनों की भेंटवार्ता के पश्चात दोनों नेताओं ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की समस्याओं का हल मिलकर ही निकल सकता हैं, जिसमें कोई जातिगत भेद-भाव को मिटाते हुए हमें केवल देश के विकास व उन्नति के बारे मे सोचना होगा। सूत्रों के अनुसार म्यंमार अपनी शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए लगभग 8.8 मिलीयन डॉलर अतिरिक्त खर्च करता है, म्यंमार सरकार अपने नियमों के गतिमान करने के लिए प्रख्यात हें, परन्तु यह स्थिति थोड़ी भिन्न हैं, इसमें लोगों की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए सौहार्द से इस समस्या का हल निकालना होगा।
Comments are closed.