अमरनाथ यात्रा के रास्ते में चिकित्सा सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम
अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को चौबीसों घंटे चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए रास्ते में कुल 66 चिकित्सा शिविर लगाए गये हैं जिनमें पर्याप्त संख्या में चिकित्सक और अन्य अर्धचिकित्सक कर्मचारी हैं। यह वार्षिक यात्रा इस महीने के अंत में शुरू होने वाली है। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के सीईओ उमंग नरूला ने शुक्रवार को यहां एक बैठक में कहा, ‘‘राज्य स्वास्थ्य विभाग, सेना, केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों, राज्य पुलिस और गैर सरकारी संगठनों द्वारा यात्रा के दोनों रास्तों (अनंतनाग के पहलगाम और गांदेरबल के बालटाल) में तय स्थानों पर कुल 66 चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे।’’ जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल और श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एनएन वोहरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यात्रियों को मुहैया करायी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। यात्रा 29 जून से शुरू होनी है।
Comments are closed.