मुख्य न्यायाधीश बैवेरली मक्लाचलीन पद छोड़ेंगे 15 दिसम्बर को
औटवा। प्रख्यात मुख्य न्यायाधीश आगामी दिसम्बर माह में अपने पद से मुक्त हो जाएगी, ज्ञात हो कि वह सुप्रीम कोर्ट ऑफ कैनेडा में पिछले 28 वर्षों से कार्यरत हैं, 74 वर्षीय मक्लाचलीन पहली महिला न्यायाधीश हैं जो इतने ऊंचे पद पर इतने वर्षों तक कार्यरत रही। माना जा रहा हैं कि वह अपना पद 15 दिसम्बर को छोड़ देगी, जोकि उनकी सेवानिवृत्त आयु 75 वर्ष से नौ माह पूर्व होगा, अगले वर्ष सितम्बर 2018 में वह 75 वर्ष की होगी, जब उन्हें वैसे भी अपने पद से सेवानिवृत्ति मिल जाती, 1989 में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में शपथ ग्रहण की थी, जिसमें उन्होंने न्याय और सदाचार से अपना काम करने की प्रतिज्ञा ली, उसके 11 वर्ष पश्चात उन्हें मुख्य न्यायाधीश का पद सौंपा गया, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। उनके कार्यकाल में किए गए निर्णयों की चर्चा आज भी कोर्ट परिसर में प्रख्यात हैं, जिसमें उनके द्वारा लिए गए स्वदेशी अधिकारों पर कठोर निर्णय हो या कैनेडा वासियों के कल्याण में लिया गया कोई भी मार्मिक निर्णय हो। पिछले कुछ वर्षों में उनके द्वारा देश में वैश्यावृत्ति के कानूनों में बदलाव को लेकर निर्णय हो या सहायक मृत्यु के निर्णय में चिकित्सक मदद की स्वीकृति देना। गौरतलब हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के कार्यकाल में भी इन्होंने बहुत से ऐसे निर्णय लिए जिनकी मिशाल आज भी ली जाती हैं। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्य न्यायाधीश मक्लाचीन कैनेडा के इतिहास में अपने अभूतपूर्व न्यायों के लिए हमेशा याद रखी जाएगी। पिछले चालीस वर्षों से न्यायिक प्रक्रिया में अपने अतुलनीय योगदान के लिए वह सदैव स्मरण में रहेगी।
Comments are closed.