सीएमएचसी : नए ऋणों पर औसत भुगतान महंगाई को और अधिक बढ़ाएगा
टोरंटो। कैनेडा की केंद्रीय हाऊसींग एजेंसी के अनुसार नए ऋण के लिए औसत मासिक ऋण भुगतान 2016 की चौथी तिमाही में 1,328 डॉलर की बढ़ोत्तरी देखी गई जोकि एक वर्ष पूर्व केवल 1,269 डॉलर थी इसका अर्थ यह हुआ कि यह वृद्धि 4.6 प्रतिशत रही, जिससे महंगाई और अधिक बढ़ सकती हैं। इस बढ़ोत्तरी से घरों के मूल्यों में भी बहुत प्रभाव पड़ने की आशा जताई जा रही हैं, जो आम आदमी के लिए नकरात्मक संकेत दे रही हैं। कैनेडा मॉरटेज और हाऊसींग कॉर्प. ने कहा कि औसत भुगतान महंगाई को बढ़ाता हैं, जिससे सभी संबंधित वस्तुओं पर इसका प्रभाव पड़ेगा और महंगाई और अधिक बढ़ेगी। इसका सीधा असर गृहस्वामियों पर पड़ेगा, और स्टेट उद्योग में और अधिक कमी आने के आसान बढ़ जाएंगे। ज्ञात हो कि टोरंटो में भी औसत भुगतान 1,826 डॉलर हो चुका हैं, जबकि पिछले वर्ष यह केवल 1,638 डॉलर था, 11.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी एक साधारण व्यक्ति के लिए बहुत बड़ी बात हैं। इसी प्रकार कैनेडा के प्रख्यात शहरों में भी यह बढ़ोत्तरी महंगाई का मुख्य कारण बन रही हैं। जिस पर शीघ्र ही कोई योजना नहीं बनाई गई तो स्थिति और अधिक गंभीर भी हो सकती हैं।
Comments are closed.