एनआरआई के लटके मामलों का हल करे पंजाब सरकार

लुधियाना-जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना शहरी के प्रधान पवन दीवान ने कहा है कि एन.आर.आई. समाज के पंजाब में लटके मामलों को पंजाब सरकार द्वारा हल किया जाना चाहिए ताकि एन.आर.आई. समाज राय के विकास में अधिक से अधिक योगदान डाल सके। यह शब्द कैनेडा दौरे पर पहुंचे दीवान ने ओटावा में कैनेडा से सांसद परम सिंह गिल के साथ कैनेडियन संसद का दौरा करने समय कही। इस अवसर पर एम.पी. गिल ने कैनेडा सरकार द्वारा दीवान को विशेषतौर पर सम्मानित किया।
दीवान के साथ अमरप्रीत औलख व जरनैल ग्रेवाल विशेषतौर पर मौजूद थे। इस दौरान एन.आर.आइज के एक शिष्टमंडल दीवान से मिला जिन्होंने दिल्ली से कैनेडा की सीधी फ्लाइट दोबारा शुरू किए जाने की मांग की। दीवान ने उनको भरोसा दिया कि केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री व लुधियाना से सांसद मनीष को इस मुद्दे पर भारत के प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के साथ बात करने को कहेंगे।

 

You might also like

Comments are closed.