कैनेडा जाने के लिए कानूनी रास्ता अपनाएं : सलेसर

जालंधर-कैनेडा जाने के लिए गैरकानूनी तरीका नहीं, बल्कि कानूनी रास्ता अपनाना चाहिए। कैनेडा शांतिपूर्ण देश है व वहां किसी भी भारतीय को किसी प्रकार की समस्या नहीं है। यह बात कैनेडा के कनसलेट जनरल स्काट सलेसर ने एनआरआइ सभा में रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान कही। सलेसर एनआरआई भवन का दौरा करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि लाखों की संख्या में भारतीय विभिन्न देशों में रहते हैं। उन्होंने कहा कि कैनेडा आने वाले हर व्यक्ति का स्वागत करते हैं। चाहे वह स्टडी व मैरिज के माध्यम से आए। कई लोग गलत ट्रेवल एजेंट के हाथों में फंसकर लाखों रुपये गवां लेते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति विदेश में करियर बनाना चाहता है तो हर देश की वेबसाइट है। वेबसाइट को चेक करे और नियम शर्तो को कानूनी ढंग से पूरी करें। वीजा आसानी से मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि कैनेडा आने के लिए नियम सख्त नहीं हैं। कैनेडा में रह रहे भारतीय लोग देश में इनवेस्टमेंट करना चाहते हैं, लेकिन भूमि की समस्या है। उन्होंने कहा कि राय सरकार को एनआरआइ को जमीन खरीदने व व्यापार लगाने में विशेष सहूलतें देनी चाहिए। वहीं एनआरआइ सभा के प्रधान जसबीर सिंह गिल ने कैनेडियन सिटीजन को पंजाब में बिजनेस स्थापित करने के लिए कहा है। इस अवसर पूर्व विधायक सर्बजीत सिंह मक्कड़, डा. नरिंदर सिंह कंग, जगदीप सिंह वडाला व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

You might also like

Comments are closed.