जी-8 की बैठक से पहले सीरिया मुद्दा गरमाया
एनिसकिलन (उत्तरी आयरलैंड)- उत्तरी आयरलैंड में सोमवार से शुरू हुए जी-8 देशों के सम्मेलन से पहले सीरिया का मुद्दा गरमा गया। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीरियाई विद्रोहियों को हथियार देने की घोषणा के लिए अमेरिका की आलोचना की और विद्रोहियों को ‘नरभक्षी’ बताया।
पश्चिमी देशों ने सीरिया सरकार को समर्थन देने के लिए पुतिन की खिंचाई की। सीरिया में ढाई साल से राष्ट्रपति असद के खिलाफ सश विद्रोह चल रहा है। दुनियाभर के बड़े नेता सोमवार और मंगलवार को इस समस्या पर भी चर्चा करेंगे। ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने कहा कि सीरिया पर रूस और पश्चिम के विचारों में जमीन-आसमान का अंतर है।
अमेरिका ने कहा कि जी 8 सम्मेलन में राष्ट्रपति ओबामा सीरिया को रूस से मिल रही मदद बंद करने के लिए आम सहमति बनाने की कोशिश करेंगे। अमेरिका विद्रोहियों को हथियार देने की घोषणा कर चुका है। सोमवार को सीरियाई विद्रोहियों ने कहा है कि वे अमेरिका से टैंक और लड़ाकू विमान भी मांगेंगे।
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा हम रूस को असद को हथियार कैसे देने दे सकते हैं जबकि विद्रोहियों के पास बहुत कम हथियार हैं। कैनेडा के प्रधानमंत्री स्टेफन हार्पर ने कहा, पुतिन असद के ठगों की मदद कर रहे हैं। ईरान समर्थित हिबुल्ला की मदद से असद की सेना की मजबूत होती पकड़ से अमेरिका स्तब्ध रह गया था। उसने और यूरोपीय संघ ने विद्रोहियों को यादा हथियार व समर्थन देने की घोषणा कर दी थी।
असद का समर्थन बंद करे रूस
उत्तरी आयरलैंड में जी-8 के नेताओं के मास्क पहनकर विरोध कर रहे संगठन के सदस्य। संगठन की मांग है कि जी8 के सदस्य देश रूस पर दबाव डाले ताकि वह सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद को समर्थन बंद करे।
जी-8 सम्मेलन में कर चोरी से निपटने पर जोर
विश्व के 8 सबसे धनी देशों के नेताओं ने मंगलवार को जी-8 शिखर सम्मेलन के अंतिम दौर में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कर से बचने की चालों से निपटने के विषय में चर्चा की।
दो दिवसीय जी-8 शिखर सम्मेलन के मेजबान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अमेरिका, जर्मनी, रूस, फ्रांस, इटली, कैनेडा और जापान के नेताओं के साथ इस विषय पर सुबह बातचीत करने से पहले ट्विटर पर ‘कर मामले पर कुछ अहम फैसले का’ का वादा किया।
ब्रिटेन के सांसदों ने ब्रिटेन में काम कर रही गूगल, स्टारबक्स और अन्य अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनियों की लेखा नियमों का दुरपयोग करने के लिए भारी आलोचना की है। ये कंपनियां आयरलैंड जैसे पड़ोसी देशों में अपना मुनाफा दिखाकर कर देने से बचती रही हैं। आयरलैंड में कारपोरेट कर की दर ब्रिटेन के मुकाबले करीब आधी है।
Comments are closed.