कार दुर्घटना में वीनस विलियम्स की गलती थीः पुलिस रिपोर्ट
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार फ्लोरिडा ट्रैफिक दुर्घटना में टेनिस स्टार वीनस विलियम्स की गलती थी जिसमें एक 78 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार 37 वर्षीय वीनस कार चलाते हुए चौराहे के बीच में धीमी हो गईं जिसके बाद व्यक्ति की 68 साल की पत्नी ने अपनी कार से इस टेनिस खिलाड़ी की कार में टक्कर मार दी। यह दुर्घटना मियामी के छोटे शहर पाल्म बीच गार्डन्स में नौ जून को हुई। महिला के पति के सिर में चोट लगी और दो हफ्ते बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दुर्घटना के समय सात बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन वीनस ना तो फोन का इस्तेमाल कर रही थी और ना ही उन्हें ड्रग्स या शराब का सेवन किया था।
Comments are closed.