विपक्षी निर्माताओं के कारण लाईट रेल वाहन अनुबंध पड़ा खटाई में
टोरंटो। मैट्रोलिंक्स के सोल-सोर्स अनुबंध पर लाईट रेल वाहनों का निर्माण कार्य एक बार फिर से खटाई में पड़ने की संभावना जताई जा रही हैं, प्रांतीय परिवहन एंजेसी ने मई में इस कार्य के लिए 528 मिलीयन डॉलर की घोषणा की थी, जिससे फ्रेंच निर्माण अल्सटोम द्वारा 62 लाईट – रेल वाहन का निर्माण किया जाएगा। इस समय परिवहन मंत्री स्टीवन डेल डुका ने भी कहा कि यह अनुबंध स्थगित किया जा सकता हैं यदि बॉमबारडीयर समय पर अपना अनुबंध पूरा नहीं कर पाता हैं, जिस कारण से इस परियोजना की रुपरेखा ढिलाई में पड़ सकती हैं, डेल डुका ने आगे कहा कि इसमें से 17 वाहनों का प्रयोग फिंच वेस्ट एलआरटी में होगा जबकि 44 का प्रयोग क्रॉसटाउन में किया जाएगा। कंपनी ने मई में डेल डुका को एक लिखित पत्र में कहा था कि इस बारे में शीघ्र ही कोई निर्णय लें, उन्होंने इस पत्र द्वारा यह भी प्रशन उठाया कि प्रांत द्वारा उनकी अपनी नीतियों के अंतर्गत किसी और अनुबंध को भी पूरा नहीं किया जा सकता ।
Comments are closed.