ईरान के यूरेनियम संवर्धन पर पूरी तरह रोक चाहता है इजरायल

john_baird.jpg.size.xxlarge.letterboxओटवा- समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नेतन्याहू ने कैनेडा के विदेश मंत्री जॉन बेयर्ड से कहा, हम सभी स्तरों पर परमाणु सामग्री के संवर्धन पर पूरी तरह रोक के अतिरिक्त कुछ भी स्वीकार नहीं करेंगे। जब तक ईरान ऐसा नहीं करता, उस पर दबाव बनाया जाना चाहिए। नेतन्याहू ने कहा कि ईरान के नए राष्ट्रपति हसन रूहानी कूटनीति के जरिये बस अधिक समय लेने की कोशिश कर रहे हैं।

You might also like

Comments are closed.