बोनी क्रॉम्बी मिसिसॉगा के शहरी नवयुग के गठन में आई आगे
मेयर ने एडीटॉरियल बोर्ड सभा में सिटी-निर्माण की योजना पर की चर्चा
मिसिसॉगा । मेयर बोनी क्रॉम्बी ने सिटी निर्माण के संचालन की बागड़ोर अपने हाथ में संभाली जबकि यह योजना पूर्व मेयर हैजल मक्कालीयन के समय से चली आ रही हैं, परन्तु अभी तक इसपर कोई उचित कार्यवाही नहीं हो सकी। मिसिसॉगा में सिटी निर्माण व्यवस्था बहुत अधिक उदासीन होने से दुनिया में इसका कोई महत्व नहीं रहा, जिसे बदलना होगा और क्रॉम्बी ने लोगों को विश्वास दिलवाते हुए कहा कि इस बार मिसिसॉगा बदलेगा और यह हलचल पूरी दुनिया देखेंगी, मेयर ने अपनी योजना साझा करते हुए कहा कि इस बार शहर के निर्माण यहां की संस्कृति को भी ध्यान में रखा गया हैं, जिससे कि उसकी महत्ता बनी रहे और शहर को आधुनिक व उत्तम दृष्टि दी जा सके। यह स्थान केवल रहने के लिए ही उत्तम नहीं बनाया जाएगा बल्कि इसे बिजनेस हब के रुप में भी विकसित किया जाएगा, जहां दुनिया के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अनेक योजनाओं का विस्तार किया जाएगा, नई चुनौतियों के साथ काउन्सिल द्वारा सिटी के एजेंडा का निर्माण किया जाएगा। मेयर क्रॉम्बी ने पूर्व मेयर मक्कॉलीयन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें यह विचार अपने 36 वर्ष के कार्यकाल में ही आ गया था, जिसकी रुपरेखा उन्होंने अपने कार्यकाल में तैयार कर ली थी, परन्तु इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी, परन्तु अब इस निर्माण कार्य को अवश्य पूरा किया जाएगा, जिससे सिटी में रोजगार व निर्माण कार्यों को साकार किया जा सके। अगले 15 वर्षों में नए निर्माण निवेशों के अंतर्गत सिटी द्वारा 40 से 45 बिलीयन डॉलर निवेश का उद्देश्य हैं, जिसमें पूर्व लैकव्यू जनरेटिंग स्टेशन लैंडस के नवीनीकरण की मल्टी मिलीयन डॉलर योजना शामिल हैं, इसके अलावा 250 एकड़ भूमि को आवासीय व व्यवसायिक विकास के लिए चुना गया हैं। जिसके अंतर्गत पोर्ट क्रेडिट में पूर्व इम्पेरियल ऑयल लैंडस के साथ वेस्ट विलेज पार्टनरस की 72 एकड़ भूमि भी शामिल होगी। 2018 में होने वाले नगर निगम चुनावों में अपनी प्रतिभागिता पर बोलते हुए मेयर ने कहा कि उनका उद्देश्य मिसिसॉगा के विकास के अलावा और कुछ नहीं और यह सभी कार्य उन्होंने अपने वादे के अंतर्गत किए हैं, जिसका उन्होंने मिसिसॉगा की जनता से वादा किया था।
Comments are closed.