विश्लेषण जीएसटी की पक्षधर कांग्रेस का अब विरोध में होना विडम्बना
आखिरकार लगभग १५ वर्षों के सतत् प्रयासों के परिणाम स्वरूप ३० जून की आधी रात को देश में एक कर ‘जीएसटी’ (गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स) यानी वस्तु एवं सेवाकर लागू हो गया। इसके लागू होने से १७ तरह के टैक्स और २३ सेस एक झटके में समाप्त हो गये। अब ‘एक देश एक कर’ के तहत जीएसटी की चार दरें ५, १२, १८ एवं २५ फीसद लागू हो गई हैं। जिनमें से २६३ वस्तुओं पर ५ फीसद, २४२ वस्तुओं पर १२ फीसद, ४५३ वस्तुओं पर १८ फीसद व २२८ वस्तुओं पर २८ फीसद कर लगाया गया है।
Comments are closed.