चीन ने भारत जाने वाले नागरिकों के लिए सुरक्षा परामर्श जारी किया
सिक्किम सेक्टर के डोकलाम इलाके में भारतीय और चीनी सैनिकों में गतिरोध के बीच चीन ने भारत की यात्रा कर रहे अपने नागरिकों के लिए आज सुरक्षा परामर्श जारी किया। यहां विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘यह यात्रा अलर्ट नहीं है। यह परामर्श है जिसमें चीनी यात्रियों को सतर्क रहने को कहा गया है।’ परामर्श में भारत जाने वाले चीनी यात्रियों से सुरक्षा हालात पर करीब से ध्यान देने और जरूरी एहतियात बरतने को कहा गया है। नयी दिल्ली में चीनी दूतावास के माध्यम से परामर्श जारी किया गया। चीन ने पांच जुलाई को कहा था कि वह सुरक्षा हालात को देखते हुए भारत जाने वाले चीनी नागरिकों के लिए यात्रा अलर्ट जारी करने पर फैसला करेगा। उसने सरकारी मीडिया में आई इस तरह की खबरों को तवज्जो नहीं दी थी जिनमें चीनी निवेशकों से सीमा पर गतिरोध के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा गया था। चीन और भारत के बीच पिछले तीन सप्ताह से भूटान ट्राई-जंक्शन के पास डोकलाम इलाके में गतिरोध बना हुआ है। इससे पहले चीन की सेना के निर्माण दल ने एक सड़क का निर्माण करने का प्रयास किया था। डोका ला उस क्षेत्र का भारतीय नाम है जिसे भूटान में डोकलाम कहा जाता है। चीन इसे अपने डोंगलांग क्षेत्र का हिस्सा होने का दावा करता है। जम्मू कश्मीर से अरुणाचल प्रदेश तक 3488 किलोमीटर लंबी भारत-चीन सीमा का 220 किलोमीटर हिस्सा सिक्किम में पड़ता है।
Comments are closed.