जीटीए में रेन्टल निर्माण के विकास में आई कमी: रिपोर्ट
निर्माण कार्यों में वृद्धि तो हुई लेकिन पिछले वर्षों की तुलना में यह बढ़ोत्तरी उतनी नहीं हो रही जितनी अपेक्षा की गई थी, न्यू ओंटेरियो फेयर हाऊसींग प्लान के अनुसार शहरीकरण के कारण यह वृद्धि अधिक होनी चाहिए।
टोरंटो। ओंटेरियो में किराए वृद्धि के पश्चात से जीटीए में नए रेंटल अपार्टमेंट भवनों की योजना में बहुत अधिक मंदी देखी जा रही हैं। रियल स्टेट मार्केट में एक सर्वे के अनुसार यह बात स्पष्ट हो चुकी हैं कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष निर्माण कार्यों में भारी धीमी गति से विकास हो रहा हैं, जोकि इस उद्योग के लिए और भी अधिक चिंता का विषय हैं। 2017 की दूसरी तिमाही के अनुसार नो नई परियोजनाओं के अंतर्गत 1,719 प्रस्तावित रेंटल ईकाईयों का निर्माण आरंभ किया गया, जबकि यह आंकड़ा पिछले वर्ष 7,323 था और उससे गत वर्ष 5,645 था, जिसे देखते हुए जानकारों का मानना हैं कि इस वर्ष के अंत तक यह संख्या केवल 2,453 ही रह सकती हैं। जिसके पश्चात यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष पिछले वर्षों की तुलना में रेन्टल निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से हो रहा हैं, जोकि उन लोगों के लिए भी घातक सिद्ध होगा जो अभी तक नए रेन्टल निवास निर्माण कार्यों पर निर्भर होकर बैठे हैं। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार केंद्र सरकार की नई योजनाओं के कारण नए घर खरीदने वालों को उचित योजना का लाभ अवश्य दिया जाएगा। जिससे वे घर खरीदने में अपनी क्षमता के अनुसार निवेश कर सके और अपने स्वयं के घर का सपना पूरा कर सके। ट्रुडो सरकार द्वारा लोगों को वादा किया गया हैं कि उनकी योजनाएं नए घर खरीदने वालों को अवश्य ही लाभ पहुंचाएगी, इन योजनाओं से उन लोगों को अधिक लाभ मिलेगा जो अफॉर्डेबल घर खरीदते हैं या किराए पर लेते हैं। शहरीकरण विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाउन हाइडब्रैंड ने कहा कि इस विकास को धीमा अवश्य मान सकते हैं परंतु यह नुकसान दायक हैं यह नहीं कहा जाना चाहिए। पिछले कुछ समय में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से रियल स्टेट मार्केट बहुत अधिक मजबूत हुआ हैं, और विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के फैसलों से इस उद्योग में मानों नई जान ही आ गई हैं।
Comments are closed.