ओंटेरियो में डूबकर मरने वालों की संख्या में हुआ इजाफा
तैरने के दौरान अपनाने वाली सावधानियां बताकर, प्रौफेशनलस ने दिए लाईफ-सेविंग के टिपस
टोरंटो। ओंटेरियो में इस वर्ष पानी में डूबकर मरने वालों की संख्या 54 के पार हो गई, जोकि एक गंभीर विषय हैं, यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में छ: व्यक्ति अधिक हैं, जो इस बात का प्रमाण देता हैं कि पिछले वर्षों की तुलना में तैरने के दौरान और अधिक लापरवाही बरती गई, लाईफसेविंग सोसाईटी की निदेशक बारबरा बायरस ने कहा कि जल के प्रति सतर्कता में कमी के कारण इस प्रकार की दुर्घटना घटती हैं, तैरने की कला सीखने का सबसे उत्तम साधन तब होता हैं, जब कोई पानी में डूब रहा हो और आप उसे बचाने नहीं जाते, तो वह अपने आपको बचाने के लिए स्वयं ही तैरने का सबसे अधिक प्रयास करता हैं और सही प्रकार से यह कला सीख जाता हैं। हमारा यहीं प्रयास रहता हैं कि जब तक हमें स्वयं नहीं लगे कि तैरना सीखने वाला व्यक्ति अपनी अंतिम कोशिश तक नहीं कर रहा, जब तक उसकी मदद न करें। तैरने से पहले अपने दिमाग में एक बात यह अवश्य सुनिश्चित कर लें कि मुझे यह कार्य करके दिखाना हैं वह भी बिना किसी के मदद के, अपनी क्षमताओं को बांधना नहीं हैं बल्कि उन्मुक्त होकर उसे पूरे जल में फैलाना हैं, तभी आप एक कुशल तैराक बन सकोंगे। डूबकर मरने वालों के साथ अधिकतर समय पर लाइफ-सेविंग जैकेट की कमी होती हैं, जिसे भी हमेशा जल यात्रा के दौरान अवश्य रखना चाहिए, जिससे कोई भी अप्रिय घटना होने पर स्वयं को बचाया जा सके। बायरस ने आगे कहा कि कभी भी शराब पीकर तैराकी नहीं करनी चाहिए, इससे भी स्वयं के जीवन को बहुत खतरा हो सकता हैं, तैरने से पहले स्वयं पर विश्वास बहुत आवश्यक हैं, इससे हम किसी भी अप्रिय घटना होने से पूर्व स्वयं को बचा सकते हैं।
Comments are closed.